...जब पपीते में से निकले ढाई किलोग्राम से अधिक सोने के बिस्किट! दो गिरफ्तार

...जब पपीते में से निकले ढाई किलोग्राम से अधिक सोने के बिस्किट! दो गिरफ्तार

पपीते से निकले सोने के बिस्किट.

खास बातें

  • दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर
  • बैंकाक से आई फ्लाइट से आए थे, तेजी से निकलने की कोशिश की
  • शक होने पर स्कैनिंग की तो असलियत सामने आ गई
नई दिल्ली:

सोने की तस्करी के कई नायाब तरीके सुने होंगे क्या कोई पपीते के फल के जरिए भी सोने की तस्करी कर सकता है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसी तरीके से सोने की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नौ अक्टूबर को बैंकाक से आई एक फ्लाइट से दो लोग उतरे जिनके पास भारतीय पासपोर्ट था और वे रेड चैनल के बजाय ग्रीन चैनल एरिया से तेजी से निकलने लगे. शक के आधार और उन्हें पकड़कर उनके बैग की तलाशी ली गई.

बैग के अंदर एक पपीता था जिसकी स्कैनिंग करने पर पता चला कि उसके अंदर सोने के बिस्किट हैं. फल के अंदर दो किलो 600 ग्राम सोने के बिस्किट निकले जिसकी कीमत करीब 77 लाख रुपये है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें