विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

जब अजीत पवार ने अपने ही पार्टी अध्यक्ष को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुप करा दिया...

जब अजीत पवार ने अपने ही पार्टी अध्यक्ष को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुप करा दिया...
अजीत पवार (फाइल फोटो)
मुंबई: एनसीपी की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ही अजीब वाकया सामने आया. पार्टी के महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुनील तटकरे को पार्टी के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने सार्वजनिक रूप से चुप करा दिया. मामला आगामी विधान परिषद चुनाव से जुड़ा है.

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की बातें प्राथमिक स्तर पर चल रही हैं. कांग्रेस ने अपनी तरफ से नासिक और अमरावती के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस मामले में एनसीपी नेता नाराज हो गए हैं. इसके बावजूद एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौम्यता अपनाई. इससे भड़के अजीत पवार ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तटकरे को गलत साबित कर दिया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत पवार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दो टूक कहा कि अगर बिना आम सहमति के कांग्रेस अपने तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है तो एनसीपी उनका समर्थन नहीं करेगी. वह नासिक और अमरावती में अपने उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस का बर्ताव ठीक नहीं है क्योंकि बातचीत के दौरान उन्होंने ऐसा किया है.

अजीत पवार का यह रुख देखकर एनसीपी नेताओं के चेहरे देखने लायक थे. अपने ही नेता को सार्वजनिक रूप से चुप कराने का यह अंदाज पत्रकारों के लिए भी नया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com