विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2024

WhatsApp हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान; देर रात में समस्या सुलझी

व्हाट्सएप का सर्वर बुधवार की रात डाउन हो गया. सर्वर डाउन होने के कारण दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

WhatsApp हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान; देर रात में समस्या सुलझी

व्हाट्सऐप (WhatsApp) का सर्वर बुधवार की रात में डाउन हो गया. सर्वर डाउन होने के कारण दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ा. यूर्जस ने अपनी परेशानियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. हालांकि देर रात में समस्या सुलझा ली गई. बताते चलें कि पिछले ही महीने Facebook, Instagram Down हो गया था. 

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को दुनिया भर में रुकावट के बाद बहाल कर दिया गया है. व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम में बुधवार रात करीब 11:45 बजे व्यापक रुकावट आई, जिससे दुनिया भर में कई यूजर प्रभावित हुए.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, व्हाट्सऐप बुधवार को रात करीब 11:45 बजे बड़े पैमाने पर बंद हो गया.इससे दुनिया भर में यूजर्स प्रभावित हुए. ऐप या उसके वेब वर्जन को खोलने की कोशिश करने वालों को एक एरर मैसेज मिला जिसमें कहा गया था कि सेवा अनुपलब्ध है.

एक्स सहित विभिन्न सोशल मीडिया पर, उपयोगकर्ताओं ने मैसेजिंग एप्लिकेशन पर साथ आने वाली समस्याओं के बारे में पोस्ट किया. वेबसाइट मॉनिटरिंग सेवा डाउनडिटेक्टर ने इस दौरान व्हाट्सऐप कनेक्टिविटी को लेकर समस्याओं में वृद्धि दर्ज की.

व्हाट्सऐप ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हम जानते हैं कि कुछ लोग अभी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, हम जल्द से जल्द सभी चीजों को 100 फीसदी ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं."

साल 2024 में यह दूसरी बार है कि मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफार्मों को आउटेज का सामना करना पड़ा है. मार्च में इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड्स कई यूजरों के लिए बंद हो गए थे. उन्होंने अपने खातों से लॉग आउट होने की शिकायत की थी. कुछ यूजरों ने वापस लॉग इन करने में सक्षम होने का उल्लेख किया. इस समस्या का असर एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों पर पड़ा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com