विज्ञापन

मुफ्त में धनिया-मिर्ची से लेकर दोस्त से उधारी मांगने तक, नया साल आए या जाए अपन को क्या

आज के युवा एक बार को खाना खाना भले भूल जाएं लेकिन अलग-अलग एक्सप्रेशन के साथ मीम्स ना बनाएं ये कैसे हो सकता है. साल बदलने के साथ अगर कुछ नहीं बदलेगा तो वो है मीम्स को लेकर इन युवाओं का ये प्रेम.

मुफ्त में धनिया-मिर्ची से लेकर दोस्त से उधारी मांगने तक, नया साल आए या जाए अपन को क्या
नई दिल्ली:

जिस नए साल का इंतजार हम सबको बीते कई दिनों से था आखिरकार वो आ ही गया. नए साल पर हम और आप गजब के जोश में हैं. जोश इस साल कुछ अलग कर दिखाने का है. चाहे बात खुद को फिट रखने की बात हो या फिर अपने लिए कुछ लक्ष्य तय करके उसे हासिल करने की, साल का पहला दिन हमें अक्सर ऐसे ही उत्साह से भर देता है. हमें इस उत्साह में देखकर हमे जानने वाले ये सोचने लगते हैं कि नए साल के आते ही ये शख्स इतना कैसे बदल गया. हम में से कई लोग जो साल के पहले दिन तय करते हैं उसे पूरा करके भी दिखाते हैं लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हम तय नहीं करते पर वो हर साल ज्यों की त्यों बनी रहती हैं. चाहे धरती इधर से ऊधर हो जाए उन्हें ना कोई बदल सकता है और ना ही कोई बदलने की सोच सकता है. आज नए साल के मौके पर हम आपको कुछ वैसी ही चीजें बताने जा रहे हैं जिसे आप और हम चाहकर भी नहीं बदल सकते.

Latest and Breaking News on NDTV


तू दोस्त है मेरा, पैसा उधारी देगा ना...

अगर आपका कोई दोस्त हो और उसने आपसे कभी पैसे उधार ना मांगे हों ये कैसे हो सकता है. दोस्तों की दोस्तों से पैसे मांगने की ये वो आदत है जो आदी अनादी काल से चली आ रही है. 2024 में भी ये थी और 2025 में भी ये ऐसा ही होगा. आपका ही दोस्त वो है साल बदलने के साथ ही अपनी आदत थोड़ी ना बदल लेगा. अब आप अपने दोस्त प्रेम में उसे पैसे दें देते हैं तो ये आप अपने रिस्क पर ही दीजिएगा क्योंकि दोस्त को दिया पैसा कोई दोस्त निकलवा ले ये आज तक हुआ नहीं है. 
 

बीबी पंखे साफ करवाती रहेंगी

अगर आप शादीशुदा हैं और सोच रहे हैं कि इस नए साल आपको पिछले साल की तरह घर के कई काम जैसे पंखे साफ करना, बेड सेट करने के दौरान बेड के बगल में खडे़ होकर अपने हाथ और सिर पर तकियों को नहीं पकड़ना होगा तो आप गलत है. ये तो शादीशुदा पुरुषों की वो अनसाइंड एग्रीमेंट हैं जो वो अपनी पत्नी के साथ सात फेर लेने के साथ ही ले लेते हैं. पर मजेदार बात ये है कि इसका पता उस लड़के को यानी उस पति को शादी के कुछ दिन बाद ही पता चलता है. 

मेट्रो में रील्स के बनने को सिलसिला जारी रहेगा

2024 या यूं कहें कि बीते कुछ सालों में मेट्रो में रील्स बनाने की दीवानगी हर किसी के सिर चढ़कर बोल रही है. चाहे बात मेट्रो में स्पाइडर मैन बनकर रील्स बनाने की हो या फिर बॉलीवुड के गानों पर धिरकते और झूमते हुए. चाहे साल कोई भी क्यों ना हो ऐसा करने वाले कहां बाज आने वाले हैं. इनका ना तो मेट्रो में नियमों की पड़ी है और ना ही कौन क्या सोचेगा इसकी, इनको अगर पड़ी है तो सिर्फ इसकी कि इन्हें मेट्रो में रील्स बनाकर कितने लाइक और कॉमेंट मिले हैं 

तत्काल के लिए भी लंबी दिखेगी रेल यात्रियों की लाइन 

साल 2024 की तरह ही इस साल भी तत्काल टिकट कटाने वालों की लंबी लंबी कतारे देखने को मिलेंगी. ऐसा नहीं है कि रेलवे तत्काल टिकट उपलब्ध कराने को लेकर कोई बेहतर सुविधा नहीं कर रहा है लेकिन बावजूद इसके भी तत्काल के लिए जो मारा मारी बीते कई सालों से चली आ रही थी वो आगे भी वैसे ही जारी रहेगी. खास तौर पर यूपी-बिहार जाने के लिए अगर आपको पहली बार में ही तत्काल टिकट मिल जाए तो समझिएगा कि आपको साक्षात भगवान मिल गए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

मीम्स बनाना ही तो जीवन है

आज के युवा एक बार को खाना खाना भले भूल जाएं लेकिन अलग-अलग एक्सप्रेशन के साथ मीम्स ना बनाएं ये कैसे हो सकता है. साल बदलने के साथ अगर कुछ नहीं बदलेगा तो वो है मीम्स को लेकर इन युवाओं का ये प्रेम. चाहे मां पीटे या पिताजी को स्कूल में शिकायत सुनने के लिए बुलाया जाए. ये बच्चे मीम्स बनाना तो कभी नहीं छोड़ सकते हैं. 

नेताओं के चुनावी वादे भी नए साल में होते रहेंगे

नए साल में अगर कुछ नहीं बदलेगा तो वो नेताओं के वो वादे जिन्हें वो समय पर शायद ही पूरा करते हैं. नेताओं द्वारा वादे करने का सिलसिला साल दर साल चलता रहा है. ऐसे में अगर कोई नेता नए साल में आपसे कोई वादा करे तो ये मानकर उसे सच मानिएगा कि वो पूरा तो नहीं होने वाला है. 

सब्जी वालों से फ्री की धनिया और मिर्च मांगना जारी रहेगा

इस नए साल में आप चाहे आप कुछ भी कहें लेकिन पिछले कुछ वर्षों की तरह ही आप इस साल भी अपने पड़ोस में सब्जी का ठेला लगाने वाले भइया से मुफ्त की धनिया और मिर्च मांगना तो नहीं ही छोड़ने वाले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com