विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

अगर ओबामा पीएम मोदी का वेतन पूछेंगे तो वह क्या जवाब देंगे : अरविंद केजरीवाल

अगर ओबामा पीएम मोदी का वेतन पूछेंगे तो वह क्या जवाब देंगे : अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि को लेकर हो रही आलोचना के स्वर नरम करने के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेतन बढ़ाया जाना चाहिए।

अपनी सरकार के फैसले का बचाव करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वृद्धि लागू होने के बावजूद विधायक मीडिया प्रतिष्ठानों के संपादकों और टीवी एंकरों की कमाई की तुलना में 120वां हिस्सा भी नहीं कमा पाएंगे।

जनलोकपाल पर चर्चा के दौरान दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा ‘‘एक लाख रुपये प्रति माह कैसे तर्कसंगत नहीं है? अगर प्रधानमंत्री का वेतन इससे कम है तो उनका वेतन बढ़ाया जाना चाहिए। हम सभी मांग करते हैं कि उनका वेतन बढ़ाया जाए।’’

साथ ही केजरीवाल ने यह भी कह डाला ‘‘कल को ओबामा मिले तो क्या बोलेंगे। यह (मोदी का वेतन) कम से कम 8-10 लाख होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा ‘‘विधायकों को समुचित वेतन और अन्य सुविधाएं देना महत्वपूर्ण है लेकिन ‘‘अगर वे अब भी भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, विधायकों की सैलरी, अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, प्रधानमंत्री का वेतन, Delhi, MLA Salary, Arvind Kejriwal, PM Narendra Modi, Barack Obama, Salary Of PM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com