बिहार के दरभंगा में एम्स के निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर शनिवार से नीतीश कुमार सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में वाक् युद्ध जारी है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को भाषण से हुई, जिसके क्रम में उन्होंने इस एम्स के बारे में कहा कि ये लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खोला गया है.
इसके तुरंत बाद जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस एम्स के निर्माण कार्य अभी शुरू ना होने का दावा किया और इसके लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) August 12, 2023
अपने स्वास्थ्य विभाग से ठीक से जानकारी प्राप्त कर लीजिए।
दरभंगा एम्स के लिए राज्य सरकार ने जमीन दी है और वहां पर मिट्टी भराई के लिए अलग से 250 करोड़ रुपये स्वीकृत भी किए हैं। लेकिन उस जमीन पर आपकी केंद्र सरकार एम्स बनाने को तैयार नहीं… pic.twitter.com/c4E1Plx06X
इसके तुरंत बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को भी टैग कर दिया.
आज पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने दरभंगा में AIIMS खुलवाने का काम किया है, यह सरासर झूठ है। मैं पीएम से अपील करता हूं कि पहले इसके बारे में जानकारी लें और फिर बोलें। आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं और आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है। दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया है। सीएम नीतीश…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 12, 2023
हालांकि, ये मामला जिस तरह से राजनीतिक रंग लेता जा रहा था और ख़ुद प्रधानमंत्री विपक्षी दलों के निशाने पर थे, वैसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत सफ़ाई दी और बिहार सरकार को ये कहकर घेरने की कोशिश की आप सही ज़मीन दें और तुरंत निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा.
बिहार की विधानसभा में आपके ही विधायक ने एम्स के लिए दी गई अनुपयुक्त ज़मीन के लिए क्या कहा था?
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 12, 2023
राजनीति से बाहर आइए और एम्स बनाने के लिये तत्काल उचित जगह दीजिए !
हम बिहार में एम्स बनाने के लिए तैयार हैं।
लेकिन इस ट्विटर पर जारी पत्राचार से साफ़ हो गया कि दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ. जहां केंद्र ने इसके लिए बिहार सरकार से सही ज़मीन ना देना कारण माना है. वहीं, बिहार सरकार का कहना है कि ज़मीन देने के बाद भी केंद्र सरकार राजनीतिक मंशा से जानबूझकर निर्माण कार्य शुरू ना करने के लिए कोई ना कोई कारण खोजती रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं