ओमिक्रॉन के मामले अब भारत में भी हैं, पर जिन जिन देशों में कोरोना का ये नया वेरिएंट मिला है वहां हफ्ते भर के भीतर मामले तेजी से बढ़े हैं. सबसे पहले इस नए वेरिएंट को रिपोर्ट करने वाले देश दक्षिण अफ्रीका में तो पिछले हफ्ते से इस हफ्ते 388% कोरोना के ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं.ओमिक्रॉन कोरोना के मामलों में उछाल ला रहा है. तेजी से फैलने वाले इस वेरिएंट की चपेट में फिलहाल दुनिया के करीब 30 देश हैं. पर, 27 नवंबर तक यानी हफ्ते भर पहले 11 देशों में इस नए वेरिएंट की पुष्टि हुई और इसमें बोत्सवाना और नीदरलैंड को छोड़ दें तो बाकी 9 देशों में 3% से लेकर 388% तक पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते कोरोना के मामले बढ़े हैं.
भारत में सामने आए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले, कर्नाटक में मिले 2 संक्रमित
Worldometer से मिले आंकड़ों पर एक नजर
- इजरायल में 78%
- हांग कांग में 27%
- इटली में 24%
- चेक गणराज्य में 11%
- बेल्जियम में 10% तक ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं.
वहीं, बाकी देश जहां हाल के दिनों में इस नए वेरिएंट की मौजूदगी देखी गई है उनमें
- फ्रांस में 55%
- स्पेन ने 45%
- नॉर्वे ने 29%
- दक्षिण कोरिया ने 25%
- पुर्तगाल ने 19%
- कनाडा में पिछले हफ्ते से इस हफ्ते 15% ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं.
भारत में ओमिक्रॉन के मामले सामने आने पर क्या कहा WHO ने...
इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष और एम्स के डॉक्टर संजय राय कहते हैं कि दो साल में हमे जो साक्ष्य मिले हैं उससे यही पता चलता है कि इस तरह के वेरियंट को रोकना असम्भव होता है. यहां तक कि छोटे छोटे देश या आइलैंड हैं वहां पर भी नहीं रोक पाए. कुछ दिनों तक डिले कर देते हैं, लेकिन रोक पाना मुश्किल है.
दुनिया के जिन देशों में ओमिक्रॉन रिपोर्ट होने के बाद मामले तेजी से बढ़े हैं उसके पीछे ओमिक्रॉन की भूमिका है या किसी और वेरिएंट की फिलहाल स्पष्ट नहीं है. हफ्ते भर के भीतर ओमिक्रॉन को लेकर स्थिति और साफ होगी.
कोरोना संक्रमित 12 यात्रियों को एलएनजेपी हॉस्पिटल में करवाया भर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं