विज्ञापन

Saif Ali Khan attacked Updates: घबराई हुई दिखीं करीना कपूर, सैफ अली खान के हमले के बाद का वीडियो आया सामने!

Saif Ali Khan attacked Updates: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमले के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर नजर आ रही हैं. कथित तौर पर वीडियो को घटना के बाद का बताया जा रहा है.

Saif Ali Khan attacked Updates: घबराई हुई दिखीं करीना कपूर, सैफ अली खान के हमले के बाद का वीडियो आया सामने!
Saif Ali Khan attacked Updates: सैफ अली खान पर अटैक के बाद का कथित वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

Kareena Kapoor Looked Nervous in Viral Video: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमले ने उनके फैन्स को चिंता में डाल दिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया है. दरअल, गुरुवार तड़के बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर धारदार हथियार से हमला हुआ है. कथित तौर पर उनके घर में चोरी की मंशा से आए आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. वहीं, अब आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो घटना के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें करीना कपूर खान घबराई हुई नजर आ रही हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए घटना के बाद के कथित वीडियो में करीना कपूर पिंक टीशर्ट और वाइट पजामे में हैरान परेशान नजर आ रही हैं. जबकि उनके आसपास मौजूद लौग किसी बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. इसके चलते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. सैफ पर कथित तौर पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू घोंपा, जो उनके मुंबई स्थित घर में घुस आया था. एक्टर का फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक संदिग्ध के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक्टर को "छह बार चाकू घोंपा गया है" जिनमें से "दो जख्म गहरे हैं". लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया.उत्तमानी ने कहा कि सैफ को छह चाकू घोंपे गए हैं जिनमें से दो गहरे हैं. "यह रीढ़ के पास है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है. " 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: