बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुरुवार की सुबह की शुरुआत एक शॉकिंग न्यूज़ से हुई. जाने-माने एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके घर में घुसकर किसी ने चाकू से हमला कर दिया था. NDTV को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने सैफ अली खान से 1 करोड़ रुपये मांगे थे. जब सैफ उसे पकड़ने गए, तभी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी ने सैफ की पीठ, हाथ, गर्दन और पैरों पर कुल 6 वार किए थे. सैफ की फैमिली वाइफ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दोनों बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) और जहांगीर (Jahangir Ali Khan) सभी सेफ हैं.
हमले के वक्त एक्टर के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)अपार्टमेंट में ही मौजूद थे. वह तुरंत अपने घायल पिता को लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने सैफ अली खान की दो सर्जरी की है. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इस बीच मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक हमलावर की तस्वीर भी जारी की गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
आइए जानते हैं हमले से ठीक पहले सैफ अली खान के घर पर क्या हुआ था? घर के कौन से मेंबर कहां थे? क्या घर के अंदर के किसी शख्स ने हमलावर की मदद की? हमलावर की पहचान कैसे हुई:-
कहां रहते हैं सैफ अली खान?
सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा में खार स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं. इस बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर उनका घर है. जेह के जन्म से पहले तक सैफ और करीना बांद्रा के फॉर्च्यून हाइट्स में रह रहे थे. यहां उन्होंने 11 साल बिताए. जेह के जन्म के बाद फैमिली सतगुरु शरण अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई थी.
सैफ अली खान पर हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर का दावा, मुंबई में मेरे साथ भी तीन बार हुआ ऐसा...
बुधवार शाम से रात तक करीना ने दोस्तों संग की पार्टी
सैफ अली खान पर हमले से पहले करीना कपूर खान ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी. करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी थी. फोटोज में वह अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ डिनर पार्टी करती दिख रही हैं.
सबसे पहले तैमूर-जेह के रूम में दाखिल हुआ हमलावर
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हमलावर सीढ़ियों (फायर एग्जिट) के रास्ते सैफ-करीना के घर पर दाखिल हुआ. हमलावर उनके बच्चों तैमूर-जेह के कमरे में घुसा था.
हाउसकीपर से उलझा था हमलावर
पुलिस के मुताबिक, जब हमलावर तैमूर-जेह के कमरे में दाखिल हुआ, तब हाउसकीपर अरियामा फिलिप उर्फ लीमा वहां मौजूद थी. हाउसकीपर के मुताबिक, आरोपी ने उन्हें पकड़ा लिया. इस पर हाउसकीपर चिल्ला पड़ीं. आवाज सुनकर सैफ तुरंत अपने बच्चों की खैरियत देखने कमरे में पहुंचे.
आरोपी ने मांगे 1 करोड़ रुपये
सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उनके सामने चाकू निकाल लिया. जब एक्टर ने आरोपी से पूछा कि उसे क्या चाहिए? आरोपी ने पैसे मांगे. सैफ ने पूछा- कितना चाहिए? आरोपी ने 1 करोड़ रुपये मांग लिए. इसी दौरान दो हाउसकीपर भी वहां पहुंचे. जब हमलावर को लगा कि वह पकड़ा जा सकता है, तो उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. सैफ पर हमला देर रात करीब 2:30 बजे हुआ. एक्टर ने पुलिस को बयान दे दिया है.
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को इन जगहों पर आई चोट, दो जगह तो करनी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी
एक्टर को कहां-कहां मारा चाकू?
इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा. घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था. इब्राहिम अली खान खून से लथपथ अपने पिता को ऑटो से ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे. इब्राहिम ने बताया, "कार रेडी नहीं थी. मैं इंतजार नहीं कर सकता था."
वीडियो में घर के बाहर नजर आई थीं करीना
सैफ पर हमले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. ये वीडियो सैफ के अपार्टमेंट के बाहर का है. वीडियो में करीना कपूर को बैचेन देखा जा सकता है. वीडियो में करीना अपने दो स्टाफ से बात करती दिख रही हैं. करीना के पास एक ऑटो भी खड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि इसी ऑटो में इब्राहिम अपने पिता सैफ को अस्पताल लेकर गए थे.
अभी कैसे हैं सैफ?
लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था. उनका फ्लूड भी लीक हो रहा था. इसे सर्जरी करके निकाला गया है. उनकी एक न्यूरो सर्जरी भी हुई है.
सैफ अली के घर में सीढ़ियों से भागता दिखा हमलावर, सामने आया Exclusive VIDEO
डॉ. नीरज उत्तमानी के मुताबिक, सैफ अली खान के बाएं हाथ पर दो गहरे घाव थे. गर्दन पर भी चाकू से गहरे जख्म थे. इनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है. अभी वह खतरे से बाहर हैं. अभी कुछ दिन अस्पताल में रहना पड़ेगा."
किसने किया हमला?
मुंबई पुलिस की ओर से जारी CCTV फुटेज में हमलावर को सीढ़ियों से उतरते देखा जा सकता है. फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा है. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने चाकू से सैफ अली खान पर 6 वार किए थे. एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा धंस गया था. उनके हाथ, गर्दन और पैर में भी गंभीर चोटें आई.
मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है. वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था. हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ. हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा.
क्या स्टाफ में किसी ने हमलावर को घर में कराई एंट्री?
इस पूरे मामले पर पुलिस ने कई लोगों पर शक जाहिर किया है. पुलिस को शक है कि घर के अंदर मौजूद किसी स्टाफ ने हमलावर की मदद की थी. हमलावर और उसकी एंट्री कराने वाला पहले से एक-दूसरे को जानते होंगे. ये महज चोरी की घटना नहीं हो सकती.
ऐसा दिखता है सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी, एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंचे सितारे
उठ रहे कई सवाल
सैफ पर जैसे हमला हुआ, उसे लेकर कई सवाल भी खड़े होते हैं. मसलन- इतनी हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे घुस आया? हमला करने के बाद वह इतने लोगों के बीच से कैसे भागने में कामयाब हुआ? CCTV फुटेज में हमलावर सीढ़ियों से तेजी से उतरते दिख रहा है. जैसा कि उसे मालूम हो कि कहां तक भागना है. एक सवाल हाउसकीपर को लेकर भी है. हमलावर की उससे क्या बहस हो रही थी? उसने तुरंत सिक्योरिटी क्यों कॉल नहीं की? इतने बड़े एक्टर के घर पर हाई टेक सिक्योरिटी का कोई न कोई तो डिवाइस जरूर होगा. क्या हमलावर मेड का परिचित था? क्या उसी ने हमलावर को घर में एंट्री दी थी?
किन-किन लोगों ने लिया सैफ का हाल-चाल
-सैफ की वाइफ करीना कपूर खान ने लीलावती अस्पताल पहुंचीं.
-करिश्मा कपूर और करीना की फ्रेंड्स भी अस्पताल पहुंची थीं.
-सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान और बेटी सारा अली खान भी पिता का हाल लेने गए थे. इब्राहिम और सारा, सैफ की पहली शादी से हुए बच्चे हैं. एक्टर ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से पहली शादी की थी.
-सैफ की बहन सोहा अली खान अपने पति कुनाल खेमू के साथ लीलावती अस्पताल गई थीं.
-अभी तक एक्टर की मां शर्मिला टैगोर और पहली पत्नी अमृता सिंह के अस्पताल पहुंचने की जानकारी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं