विज्ञापन

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को इन जगहों पर आई चोट, दो जगह तो करनी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी

Saif Ali Khan Attack: लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमानी के अनुसार सैफ अली खान के शरीर पर 6 घाव हैं, जिसमें 2 गहरे घाव हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि सैफ अली खान को कहां-कहां चोट आई है.

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को इन जगहों पर आई चोट, दो जगह तो करनी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को इन जगहों पर आई चोट
नई दिल्ली:

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के हमले की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी परेशान है. आम से लेकर खास तक, हर कोई उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. गुरुवार को उनके ऊपर चाकू से हमला किया. सैफ अली खान पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह नौकरानी को हमलावर से बचा रहे थे. फिलहाल सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमानी के अनुसार सैफ अली खान के शरीर पर 6 घाव हैं, जिसमें 2 गहरे घाव हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि सैफ अली खान को कहां-कहां चोट आई है.

एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी और एक गर्दन के पास है. उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने  बताया कि सैफ अली खान के दो गहरे घावों की प्लास्टिक सर्जरी की गई. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने मीडिया को बताया है कि सैफ अली खान के शरीर पर चाकू के नोक से खरोच के 2 निशान थे, लेकिन सबसे बड़ा घाव उनकी रीढ़ की हड्डी में हुआ था. बताया जा रहा है कि ढाई इंच के चाकू का एक टुकड़ा रीढ़ की हड्डी से डॉक्टरों ने निकाला है.

रीढ़ की हड्डी के अलावा एक गंभीर घाव सैफ अली खान की गर्दन पर हुआ है. इस घावों की उनकी प्लास्टिक  सर्जरी की गई है. बाकी शरीर के चार जगहों पर खरोंच के निशान आए हैं. जिसमें से एक घाव पर 10 टांके आनी की खबर है. आपको बता दें कि लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने अपने बयान के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि सैफ पर चाकू से छह वार किए गए. उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है. उन्हें छह चोट आई हैं, जिनमें से दो मामूली और दो गहरी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com