लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते के मुद्दे पर भारत ने क्या कहा?

पीयूष गोयल ने लिज़ ट्रस के इस्तीफे की घोषणा के कुछ घंटों बाद कहा कि ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता वार्ता "ट्रैक पर"

लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते के मुद्दे पर भारत ने क्या कहा?

पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत का ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता ट्रैक पर है.

भारत के वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल (Piyush Goyal) ने गुरुवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत जारी है और भारत ब्रिटिश नेतृत्व में बदलाव के बाद की स्थिति पर "वेट एंड वॉच" करेगा. भारत और ब्रिटेन ने इस साल जनवरी में एक समझौते के लिए बातचीत शुरू की थी जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना है.

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस (Liz Truss) की इस्तीफे की घोषणा के कुछ घंटों बाद कहा कि ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता वार्ता "ट्रैक पर" है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, मात्र 45 दिन रहीं पद पर