कोलकाता में डॉक्टर बिटिया सके रेप और मर्डर (Kolkata Rape Murder) के विरोध में आज बीजेपी ने बंगाल बंद बुलाया है. बंगाल बंद के बीच पश्चिम बंगाल के भाटपारा में बीजेपी नेता प्रयंगु पांडेय पर 6 राउंड फायरिंग (Bhapara Firing On BJP Leader) की गई है. दो लोग बीजेपी नेता पर गोली चलाते देखे गए. घटना के दौरान नेता गाड़ी के भीतर मौजूद थे. गोली चलाने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है. गोली चलाने वालों काी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दो शख्स गोली चलाते देखे जा सकते हैं.
"Bombs thrown, vehicle fired on": BJP's Priyangu Pandey claims TMC workers attacked him during Bengal Bandh
— ANI Digital (@ani_digital) August 28, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/GUPWv28WrO#BJP #TMC #BengalBandh #PriyanguPandey pic.twitter.com/TGlNUNugOg
बीजेपी नेता प्रयंगु पांडेय की हालत गंभीर
गोली लगने के बाद बीजेपी नेता प्रियंगु पांडेय को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके ड्राइवर के सिर में गोली लगी है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंगु पांडे का ड्राइवर दिखाई दे रहा है.
पश्चिम बंगाल के भाटपारा में BJP नेता पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर गोली चलाने का आरोप @jayakaushik123 | @vikasbha | #KolkataDoctorDeath | #Kolkata pic.twitter.com/aUXottazHn
— NDTV India (@ndtvindia) August 28, 2024
भाटपारा में बीजेपी नेता पर फायरिंग
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद पूरे देश में उबाल है. कोलकाता में भी लगातार विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. मंगलवार को छात्र संगठनों ने विरोध-मार्च बुलाया था. आज बीजेपी ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. वहीं ममता बनर्जी इस बंद के खिलाफ हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकारी कर्मचारी अगर दफ्तर नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इस बीच कई जगहों पर बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं. अब बीजेपी नेता पर फायरिंग की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं