
उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के पूर्व क्षेत्र में मौजूद है भरतपुर जिला, जहां बसा है वीर विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 248706 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार भजन लाल जाटव को 78716 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार रामस्वरुप कोली को 63433 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 15283 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में वीर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बहादूर सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 53649 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश पहाड़िया को 40226 वोट मिल पाए थे, और वह 13423 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में वीर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बहादूर सिंह को कुल 33981 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बसपा प्रत्याशी अतार सिंह पागरिया दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 29516 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 4465 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं