विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2022

Weather Updates : दिल्ली-NCR में कभी धूप तो कभी छांव, कहीं-कहीं बूंदाबांदी; जानें- बारिश पर IMD का ताजा अनुमान

Rain Alert: आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और कमलाका में भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

Weather Updates : दिल्ली-NCR में कभी धूप तो कभी छांव, कहीं-कहीं बूंदाबांदी; जानें- बारिश पर IMD का ताजा अनुमान
दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
नई दिल्ली:

दिल्ली में रविवार सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजधानी में सापेक्षिक आर्द्रता 82 फीसदी रही. दिन में आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. 

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश के कारण जलजमाव देखा गया. शहर का सिविल अस्पताल चौक जगमग्न दिखा. वहीं, राजस्थान के धौलपुर शहर में भी बारिश के बाद लोगों को भारी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है.

आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और कमलाका में भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है. 10 तारीख यानि को सौराष्ट्र और कच्छ में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 11 तारीख को मराठवाड़ा; 12 और 13 तारीख को तटीय कर्नाटक; 10 और 11 को तेलंगाना; 10वीं-11वीं के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक; पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 10 और 13 जुलाई, 2022 को बारिश होने की संभावना है.

वहीं, 11 तारीख को गुजरात में छिटपुट से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 12, 13 और 14 तारीख को सौराष्ट्र और कच्छ; 11वीं और 12 को कोंकण और गोवा व 10 और 11के दौरान तटीय कर्नाटक, 10 और 14 तारीख को कोंकण और गोवा में बारिश होने की संभावना है. जबकि सौराष्ट्र और कच्छ 11 तारीख को; गुजरात क्षेत्र 10, 12 और 13 को और मध्य महाराष्ट्र में 10-13 जुलाई, 2022 के दौरान वर्षा होने की संभावना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com