
School Closed: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हर तरफ तबाही का वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर हर कोई दहल चुका है. ये खौफनाक मंजर इतना भयानक था देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अल्मोरा, पिथोरगढ़, चामोली और रुद्रप्रायग सहित 9 जिलों में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने की घोषणा की गई है. छात्रों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत न हो इसलिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
बारिश की वजह से लगातार मालवा नीचे गिर रहा है
उत्तरकाशी में लगातार इस वक्त कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आ रही है सड़के भी खोलने में काफी परेशानी आ रही है क्योंकि बारिश की वजह से लगातार मालवा नीचे गिर रहा है. बारिश और खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन और सड़कों पर काफी तरह की परेशानी खड़ी कर रही है.
आईटीबीपी की टीम मदद में जुटी है
उत्तरकाशी में आयी आपदा से प्रभावित 80 स्थानीय लोगों को सुरक्षित रिलीफ कैंप में पहुंचाया गया है. सभी को भोजन, पानी और आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. राहत शिविर में आईटीबीपी के चिकित्सक लगातार लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं और जरूरी प्राथमिक उपचार भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के छात्रों को मिलेगी ट्रेवल के लिए 'यू-स्पेशल' बसों की सुविधा, DU स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत
🔴 #BREAKING | उत्तराखंड में जगह-जगह लैंडस्लाइड, गंगोत्री नेशनल हाइवे कई जगह से बंद, BRO की टीम लगातार सड़क खोलने में जुटी#Uttarakhand | @RajputAditi | @ravishranjanshu | @RawatKishor3 pic.twitter.com/FJXbu1B5La
— NDTV India (@ndtvindia) August 6, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं