विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

Weather Updates: देश के अलग-अलग राज्यों में जमकर बरस रहे मेघ, जानें-अगले 3 दिनों में क्या रहेगा मौसम का हाल

पिछले 24 घंटे में सूरत और नर्मदा इलाके में भारी मात्रा में बारिश हुई है. यहां 500 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.  

Weather Updates: देश के अलग-अलग राज्यों में जमकर बरस रहे मेघ, जानें-अगले 3 दिनों में क्या रहेगा मौसम का हाल
Weather Updates: देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. दिल्ली में बारिश होने के बाद मंगलवार सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, शहर के कई हिस्सों में जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत रहा. 

भारतीय मौसम विभाग के निदेशक आरके जेनामणि ने एनडीटीवी को बताया कि पिछले 24 घंटे में सूरत और नर्मदा इलाके में भारी मात्रा में बारिश हुई है. यहां 500 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.  10 और 11 जुलाई को गुजरात में करीब 600 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई . यानी पिछले 72 घंटे में 1100 एमएम की बारिश गुजरात के प्रभावित इलाकों में हुई है.  

उन्होंने कहा कि हमने आज के लिए तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. हमने 13 और 14 जुलाई के लिए कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अगर अगले 2 दिन इन इलाकों में भारी बारिश होती है तो बाढ़ की स्थिति और खराब हो सकती है. गुजरात, कोंकण और उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र में अगले दो दिनों तर बारिश के आसार हैं. 

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई है. वहीं मध्य प्रदेश, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई है. 

12 से 16 तारीख के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 12-13 तारीख के दौरान कर्नाटक, 15 और 16 तारीख को गोवा और मध्य महाराष्ट्र; 14 तारीख को गुजरात में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. 

ये भी पढ़ें

Coronavirus update: देश में कोविड-19 के 13,615 नए मामले आए सामने
फैक्ट चेकर मो. जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सीतापुर केस में अगले आदेश तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
महाराष्ट्र में भारी बारिश, नासिक और गढ़चिरौली में बाढ़, स्कूल बंद किए गए

ये भी देखें झमाझम बारिश से सुहाना हुआ राजधानी दिल्ली का मौसम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com