उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच सोमवार को देहरादून के मालदेवता में दून डिफेंस कॉलेज की एक इमारत ढह गई. पिछले 24 घंटों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते बंदाल नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. उफान पर आई बंदाल नदी के तेज बहाव में कॉलेज की इमारत बह गई.
भारी बारिश के चलते देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई...#HeavyRains #UttarakhandRains pic.twitter.com/8Vayj4TGsb
— NDTV India (@ndtvindia) August 14, 2023
देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही मानसूनी बारिश से पहाड़ी राज्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही, कम से कम 17 लोग लापता हैं. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें जाम हो गई हैं.
लगातार हो रही बारिश से लगभग 1,169 घरें क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, टिहरी में कुंजापुरी बगड़धार के पास भूस्खलन से ऋषिकेश-चंबा नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया, जबकि ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर सखणीधार में भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. भारी बारिश के चलते लगभग 1,169 घर और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
उत्तराखंड सरकार ने एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा
देहरादून और चंपावत में अधिकारियों ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण आज सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. उत्तराखंड सरकार ने बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारियों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को हाई अलर्ट पर रहने और किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सहायता के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं