विज्ञापन
This Article is From May 13, 2025

कहीं बारिश तो कहीं लू, IMD ने बताया- कहां, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल में दस्तक देगा, जो सामान्यतः 1 जून को आने वाली तिथि की तुलना में समय से पहले आगमन होगा.

कहीं बारिश तो कहीं लू, IMD ने बताया- कहां, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

देश में मौसम का मिजाज आज बदला हुआ है. कभी भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कभी आंधी बारिश के कारण गर्मी से राहत मिलती है. आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल में दस्तक देगा. दिल्ली में 13 मई को भी मौसम गर्म रहेगा. वहीं, बिहार, यूपी और राजस्थान के कई जिले में बारिश भी हुई है.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम है. दिल्ली में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

आईएमडी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में लू चलने का अनुमान जताया है, जबकि अगले कुछ दिनों में राज्य के उप-हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के जिलों में दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद अगले दो से तीन दिनों के दौरान इसमें धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल में दस्तक देगा, जो सामान्यतः 1 जून को आने वाली तिथि की तुलना में समय से पहले आगमन होगा. यदि पूर्वानुमान सही साबित होता है तो यह 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर सबसे जल्दी मानसून का आगमन होगा, जब 23 मई को मानसून आया था.

मौसम विभाग ने राजस्थान में मंगलवार से तापमान में वृद्धि और भीषण गर्मी का एक नया दौर शुरू होने का अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सोमवार एक बार फिर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ आंधी व हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 15 मई से 16 मई की सुबह तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज जैसे जिलों में गरज-तड़क के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com