भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि अगले दो घंटे के अंदर दिल्ली-NCR में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है और कई इलाकों में बारिश हो सकती है. IMD ने कहा है कि दक्षिण, दक्षिण पूर्व दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, रेवाड़ी, सोहाना, फरुखनगर और मानेसर (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों के आसपास और उससे सटे क्षेत्रों में 30-40 किमी / घंटा की गति के साथ धूल भरी आंधी आ सकती है और अगले 2 घंटे के दौरान हल्की तीव्रता के साथ बारिश हो सकती है.
इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार की शाम गरज के साथ बूंदा बांदी और तेज हवाओं के चलने से राजधानी वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली. हालांकि, दिन में सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है.
शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 47.5 डिग्री सेल्सियस और शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों के मुंगेशपुर में 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पीतमपुरा, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जाफरपुर, रिज और पालम के मौसम केंद्रों में पारा क्रमश: 47 डिग्री सेल्सियस, 46.2 डिग्री सेल्सियस, 46.1 डिग्री सेल्सियस, 46 डिग्री सेल्सियस, 45.7 डिग्री सेल्सियस और 45.1 डिग्री सेल्सियस तक उछला.
केरल में लगातार भारी बारिश, मौसम विभाग ने सात जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि पंजाब और हरियाणा पर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण शनिवार को रुक-रुक कर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. IMD के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल यानी रविवार से उत्तर पश्चिमी भारत में गरज के साथ बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार तक अधिकतम तापमान गिरकर 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं