दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रातभर हुई तेज बारिश (Delhi Weather Report) के बाद प्रदूषण (Pollution) से कुछ राहत मिली है. दिल्ली में बारिश से प्रदूषण के स्तर में बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार दोपहर 3 बजे दिल्ली का औसत रियल टाइम AQI 300 से नीचे गिरकर 289 दर्ज हुआ. बीते रोज पूरे दिन का औसत AQI 437 दर्ज हुआ था. गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में एयरर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 85 से 100 के बीच पहुंच गई है. शुक्रवार सुबह से ही हल्की-फुल्की बारिश का दौर चल रहा है. साथ में ठंड हवाएं भी चल रही हैं, जिससे ठंडक का एहसास होने लगा है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगर तेज रफ्तार हवाएं चलती रहती हैं, तो एयर क्वालिटी में आगे और सुधार आ सकता है. फिलहाल 14 नवंबर तक चलने वाली तेज हवाएं दिवाली और पराली से होने वाले प्रदूषण को कंट्रोल (Pollution Control) कर सकती हैं.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गुरुवार रात से दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है. उत्तर पश्चिम भारत में आमतौर पर सर्दियों के मौसम में ऐसी बारिश होती है.
आइए जानते हैं दिल्ली समेत बाकी शहरों में अगले 14 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम:-
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश का दौर 11 और 12 नवंबर को जारी रहेगा. इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी. हवा की गति 5 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. 11 नवंबर को हल्का कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान गिरकर 28 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है. 12 और 13 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री तक रह सकता है. 14 और 15 नवंबर को कोहरा रह सकता है.
दिल्ली के प्रदूषण पर अपडेट
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शुक्रवार (10 नवंबर) सुबह 9:30 बजे दिल्ली के मुंडका में AQI 353, IGI एयरपोर्ट में 331, ITO बस स्टैंड में 397, जहांगीरपुरी में 395 और लोधी रोड में 345 रिकॉर्ड किया गया. बारिश होने से धुंध भी छंट गई.
हरियाणा और पंजाब का मौसम
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में रातभर बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के झज्जर और नारनौल में 6-6 मिमी, फरीदाबाद में 4 मिमी, गुरुग्राम और रोहतक में 2-2 मिमी और हिसार में 1 मिमी बारिश हुई. दोनों राज्यों में 11 से 14 नवंबर तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार सुबह से ही देहरादून में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज सात जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है. ऊंचाई वाले हिस्सों के साथ ही कई जिलों में बारिश हो रही है.
महाराष्ट्र का मौसम
मुंबई के कुछ उपनगरों और ठाणे सहित पड़ोसी इलाकों में रात में गरज के साथ बेमौसम बारिश हुई. कांजुरमार्ग, भांडुप, मुलुंड, पवई, आरे और मुंबई के कुछ अन्य इलाकों के अलावा डोंबिवली, कल्याण, उल्हासनगर और बदलापुर जैसे विस्तारित उपनगरों के कुछ हिस्सों में रात करीब नौ बजे गरज के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने 11 से 14 नवंबर तक ऐसे ही मौसम रहने का पूर्वनुमान जताया है.
जम्मू-कश्मीर का मौसम
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण पहाड़ी दर्रे बंद हो गए. दिन के तापमान में गिरावट आई. ज़ोजिला दर्रे में बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद हो गया, जबकि मुगल रोड, राजदान दर्रा, सिंथन टॉप और अन्य पहाड़ी दर्रे भी बंद हो गए.
ये भी पढ़ें:-
मुंबई और आसपास के कई इलाकों में बेमौसम बरसात, प्रदूषण से मिली राहत
Delhi Pollution : दिल्ली के कई इलाकों में AQI 100 से नीचे, एक रात में कैसे हुआ ‘चमत्कार'? जानें
बारिश के चलते प्रदूषण से सुधार, दिल्ली में फिलहाल ऑड-ईवन टला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं