विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2012

आंदोलन खत्म नहीं हुआ है : अन्ना

आंदोलन खत्म नहीं हुआ है : अन्ना
नई दिल्ली: अन्ना हज़ारे बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं। उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। अन्ना ने कहा है कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। मेरी सेहत के कारण बस यह थोड़ा धीमा पड़ गया था। अन्ना ने कहा कि अब मैं पूरी तरह फिट हूं। उन्होंने कहा है कि वह लड़ाई के लिए फिर से तैयार हैं।

अन्ना किसलिए दिल्ली आए हैं, इस पर अन्ना और उनकी टीम के अलग−अलग बयान आ रहे हैं। अन्ना का कहना है कि वह जनलोकपाल पर टीम के साथ मीटिंग करने आए हैं। जबकि टीम अन्ना के मुताबिक अन्ना एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हैं। अन्ना ने कहा है कि आज आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। पिछले कुछ दिनों से ख़राब सेहत की वजह से पहले अन्ना का इलाज पुणे में हुआ और फिर बेंगलुरु में इलाज किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anna Hazare, Delhi Visit, Anti-corruption Movement, अन्ना हजारे, आंदोलन, दिल्ली दौरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com