राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (फाइल फोटो)
कोल्हापुर:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम द्वारा सशर्त आत्मसमर्पण की पेशकश ठुकराने के अपनी सरकार के फैसले को उचित ठहराते हुए मंगलवार को कहा कि भगोड़े को पांच सितारा सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जाती, क्योंकि वह 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में बेकसूर लोगों की मौत का जिम्मेदार था।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दाऊद इब्राहिम मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में आरोपों का सामना कर रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई। उसके खिलाफ गंभीर आरोपों को देखते हुए क्या यह ठीक होता कि दाऊद को भारत लाकर उसके रहने के लिए पांच सितारा व्यवस्था की जाती?
कानून सबसे के लिए समान है। पवार से पूछा गया था कि 1990 के दशक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के जरिए दाऊद के समर्पण की पेशकश को क्यों ठुकरा दिया था। जेठमलानी के मुताबिक, माफिया ने आत्मसमर्पण के लिए शर्त रखी थी कि उसे जेल में नहीं घर में रखा जाए।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दाऊद इब्राहिम मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में आरोपों का सामना कर रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई। उसके खिलाफ गंभीर आरोपों को देखते हुए क्या यह ठीक होता कि दाऊद को भारत लाकर उसके रहने के लिए पांच सितारा व्यवस्था की जाती?
कानून सबसे के लिए समान है। पवार से पूछा गया था कि 1990 के दशक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के जरिए दाऊद के समर्पण की पेशकश को क्यों ठुकरा दिया था। जेठमलानी के मुताबिक, माफिया ने आत्मसमर्पण के लिए शर्त रखी थी कि उसे जेल में नहीं घर में रखा जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, दाऊद इब्राहिम विवाद, दाऊद इब्राहिम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शरद पवार, Dawood Ibrahim, Underworld Don Dawood Ibrahim, NCP, Sharad Pawar