विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2024

वायनाड या रायबरेली? राहुल गांधी सोमवार को ले सकते हैं फैसला

राहुल गांधी फिलहाल वायनाड से लोकसभा सदस्य थे. लोकसभा चुनाव 2024 में इसी सीट से चुनाव लड़ कर वो फिर जीत गए. राहुल गांधी रायबरेली सीट से भी चुनावी मैदान में उतरे और जीत हासिल की. इस सीट को गांधी परिवार की पारंपरिक सीट माना जाता है.

वायनाड या रायबरेली? राहुल गांधी सोमवार को ले सकते हैं फैसला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को फैसला कर लेंगे कि वो वायनाड रखेंगे या रायबरेली. वो दोनों जगह से जीत कर लोकसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी सोमवार को अपने फैसले की जानकारी देंगे. राहुल गांधी ने दोनों सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज की है.

राहुल गांधी फिलहाल वायनाड से लोकसभा सदस्य थे. लोकसभा चुनाव 2024 में इसी सीट से चुनाव लड़ कर वो फिर जीत गए. राहुल गांधी रायबरेली सीट से भी चुनावी मैदान में उतरे और जीत हासिल की. इस सीट को गांधी परिवार की पारंपरिक सीट माना जाता है.

आखिरी बार इस सीट का प्रतिनिधित्व उनकी मां सोनिया गांधी ने किया था. सोनिया गांधी ने इस सीट से चुनाव नहीं लड़ा, वह राज्यसभा सदस्य बन गई हैं.

राहुल गांधी बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कहा था कि वह दुविधा में हैं कि कौन सी सीट रखें और कौन सी सीट छोड़ दें. उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला लेंगे, उससे सभी खुश होंगे.

इस बयान के बाद अटकलें तेज हो गईं कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को यहां से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. कलपेट्टा में एक जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कन्नूर से लोकसभा सदस्य के. सुधाकरन ने बुधवार को कहा था, "राहुल गांधी पार्टी के हित में वायनाड सीट खाली करेंगे."

हालांकि, कांग्रेस विधायक और पूर्व राज्य मंत्री एपी अनिल कुमार ने कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी वायनाड सीट बरकरार रखें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com