विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 14, 2016

पानी की रेलगाड़ी तो दूसरी तरफ हरे भरे बागान : सूखे की मार झेल रहे लातूर के दो चेहरे

Read Time: 3 mins
पानी की रेलगाड़ी तो दूसरी तरफ हरे भरे बागान : सूखे की मार झेल रहे लातूर के दो चेहरे
लातूर: महाराष्ट्र के लातूर में स्थित ग्रैंड होटल में पहुंचते ही आपकी नज़र वहां के हरे भरे बगीचे पर पड़ती है। वहां मौजूद माली चुपचाप पेड़ पौधों को पानी देने का काम कर रहा है। थोड़ी ही देर बाद एक गाड़ी आती है और बगीचे के नीचे मौजूद अंडरग्राउंड टैंक में पानी को खाली कर देती है। अब याद कीजिए टीवी पर दिखाए जा रहे उन दृश्यों को जिसमें पानी की किल्लत झेल रहे लातूर में ही लोग कुएं से पानी निकालने के लिए मशक्कत करते दिख रहे हैं। सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर में जहां एक और पानी की एक एक बूंद कीमती है, वहीं शहर में मौजूद शादी के लॉन और होटल के हर भरे बागान कुछ और ही नज़ारा पेश कर रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता अमोल गोवांडे कहते हैं 'यह शर्म और असंवेदनशीलता की बात है। आपके पास पैसा है तो आपको पानी मिल जाता है। यहां इस तरह काम होता है। और ऐसे कई हरे भरे बगीचे हैं। तो क्या इसे ही लोग 'इमरजेंसी' बता रहे हैं? और यह ठीक कलेक्टर के दफ्तर के सामने हो रहा है।'

पानी के गैर जरूरी इस्तेमाल पर रोक
ग्रैंड होटल का दावा है कि वह प्रयोग किए गए पानी का दोबारा इस्तेमाल कर रहे हैं। होटल के मैनेजर जुड मोनटियरो का कहना है 'हमें प्रोपर्टी की देखरेख के लिए हर दिन चार पानी के टैंकर चाहिए होते हैं। पानी को बगीचों में सीधे तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता। यह सीवेज का पानी है जिसे रिसाइकल किया गया है।'  जिला प्रशासन के मुताबिक पानी के गैर जरूरी इस्तेमाल को फिलहाल टालने के लिए परामर्श जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर पांडुरंग पोल का कहना है 'पानी को इस वक्त सिर्फ जरूरी चीज़ों के लिए ही इस्तेमाल किया जाए। बगीचों की हरियाली फिलहाल इंतजार कर सकती है।'

बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने पानी की कमी की वजह से आईपीएल के 13 मैचों को महाराष्ट्र के बाहर स्थानांतरित करने का फैसला सुनाया। इसके साथ ही कोर्ट ने यह सवाल भी किया की क्या ऐसी संकट की घड़ी में शादी या बड़े उत्सवों के दौरान पानी के बेजा इस्तेमाल की अनुमति दी जा सकती है। बता दें की सूखे की बुरी मार झेल रहा लातूर  इस वक्त विशेष पानी ट्रेनों के भरोसे है - 10 लाख लीटर पानी अभी तक लातूर तक पहुंचा दिया गया है। पचास डिब्बे वाली दूसरी ट्रेन के अगले हफ्ते की शुरूआत तक आने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
'जीत और हार लोकतंत्र की पहचान', राहुल गांधी ने ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक को लिखा पत्र
पानी की रेलगाड़ी तो दूसरी तरफ हरे भरे बागान : सूखे की मार झेल रहे लातूर के दो चेहरे
BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी को फिर अस्पताल में कराया गया भर्ती
Next Article
BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी को फिर अस्पताल में कराया गया भर्ती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;