विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2022

VIDEO: प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी के समर्थक को 'लिफ्ट' देकर जीता दिल...

प्रियंका जब प्रवर्तन महानिदेशालय (Enforcement Directorate) के कार्यालय से निकल रही थीं तभी उन्‍होंने एक पार्टी कार्यकर्ता को देखा जिसने राहुल गांधी के पोस्‍टर से खुद को लपेट रखा था.

VIDEO: प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी के समर्थक को 'लिफ्ट' देकर जीता दिल...
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को अपनी कार में 'लिफ्ट' दी
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) ने सरल व्‍यवहार का परिचय देते हुए उस कांग्रेस कार्यकर्ता को 'लिफ्ट' दी जो उनके भाई और पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में जांच एजेंसी के परिसर में पहुंच गया था. प्रियंका जब प्रवर्तन महानिदेशालय (Enforcement Directorate) के कार्यालय से निकल रही थीं तभी उन्‍होंने एक पार्टी कार्यकर्ता को देखा जिसने राहुल गांधी के पोस्‍टर से खुद को लपेट रखा था. प्रियंका ने जब यह देखा कि एक पुलिस अधिकारी इस कार्यकर्ता को ले जा रहा है तो उन्‍होंने अपनी कार तुरंत रोक दी और उसे (कार्यकर्ता को) अंदर आने के लिए कहा. न्‍यूज एजेंसी ANI की ओर से किए गए वीडियो में पुलिस अधिकारी, इस कार्यकर्ता को ले जा रहा है. इसके बाद प्रियंका को इस कार्यकर्ता को अपनी कार में बैठने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वे कार्यकर्ता को ड्राइव करके जंतर-मंतर ले जाती हैं जहां कांग्रेस कार्यकर्ता सत्‍याग्रह पर बैठे हैं.

दरअसल, प्रियंका जंतर-मंतर जा रही थीं जहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता, अग्निपथ योजना और मनी लांड्रिंग मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में डटे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने महसूस किया कि बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के कारण वह अपने विरोध को प्रभावी ढंग से दर्ज नहीं करा पा रही, ऐसे में उसने, दिल्‍ली में निर्धारित अपने विरोध स्‍थल को शिफ्ट करने का फैसला किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "कल देशभर में लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता, देशभर में अग्निपथ योजना और मोदी सरकार की बदले की राजनीति के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखेंगे. शाम को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शाम को राष्‍ट्र्रपति से मुलाकात करेगा. " कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर उसके कार्यकर्ताओं के साथ दुव्‍यर्वहार का आरोप लगाया है.

* भारत में नए COVID-19 केसों में लगभग 1 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 12,781 मामले
* 'टूलकिट गैंग ने मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा...', 'अग्निवीरो' पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे BJP नेता ने लगाया आरोप

कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ हल्‍लाबोल, माकन बोले- 'अग्निपथ' योजना के मुद्दे पर राष्‍ट्रपति से मिलेंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com