जेपी नड्डा ने कहा कि सरकारी योजनाओं ने महिलाओं का काफी फायदा हुआ है. (फाइल)
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं ने जमीनी स्तर पर महिलाओं को सही मायने में सशक्त बनाया है. पार्टी के 'महिला मोर्चा' के प्रशिक्षण कार्यक्रम 'कमलमित्र' की शुरुआत के मौके पर नड्डा ने कहा कि इन योजनाओं से करोड़ों परिवारों, खासकर महिलाओं को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि 'स्वच्छता अभियान' के तहत 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए हैं, नौ करोड़ से अधिक घरों को गैस सिलेंडर के कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे परिवार की महिला सदस्यों को ईंधन की लकड़ी के उपयोग से निकलने वाले धुएं से निजात मिल गई है.