उपराज्यपाल किरण बेदी का पुद्दुचेरी के सीएम से टकराव
पुद्दुचेरी:
पुद्दुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की एक टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार करते हुए पूछा कि उन्हें एक रबर स्टैम्प की आवश्यकता है या एक जिम्मेदार प्रशासन की. मुख्यमंत्री ने हाल में उपराज्यपाल को जनादेश से परे काम न करने की हिदायत दी थी. किरण बेदी ने कहा कि पुद्दुचेरी को न्याय, अखंडता और सुशासन की आवश्यकता है.
पिछले साल मई में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के उपराज्यपाल का कार्यभार संभालने के बाद से ही पुद्दुचेरी की कांग्रेस सरकार और उनके बीच कई मुद्दों को लेकर टकराव हुआ है.
किरण ने कहा, मुख्यमंत्री एक ऐसा उपराज्यपाल चाहते हैं, जो लोगों के साथ गलत होता देख भी चुप रहे.’ व्हाट्सएप पर पत्रकारों एवं प्रतिष्ठित हस्तियों के एक ग्रुप पर संदेश में उन्होंने कहा, उन्हें एक ऐसा उपराज्यपाल चाहिए जो एक मूक दर्शक बना रहे और समय काटता रहे और राज निवास से मिलने वाली सहूलियतों का फायदा उठाता रहे. लोगों से मिले बिना या अधिकारियों से सवाल किए बिना वही करे जो वह चाहते हैं.’ किरण ने कहा, ‘क्या उन्हें एक रबर स्टैम्प चाहिए या एक जिम्मेदार प्रशासन.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पिछले साल मई में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के उपराज्यपाल का कार्यभार संभालने के बाद से ही पुद्दुचेरी की कांग्रेस सरकार और उनके बीच कई मुद्दों को लेकर टकराव हुआ है.
किरण ने कहा, मुख्यमंत्री एक ऐसा उपराज्यपाल चाहते हैं, जो लोगों के साथ गलत होता देख भी चुप रहे.’ व्हाट्सएप पर पत्रकारों एवं प्रतिष्ठित हस्तियों के एक ग्रुप पर संदेश में उन्होंने कहा, उन्हें एक ऐसा उपराज्यपाल चाहिए जो एक मूक दर्शक बना रहे और समय काटता रहे और राज निवास से मिलने वाली सहूलियतों का फायदा उठाता रहे. लोगों से मिले बिना या अधिकारियों से सवाल किए बिना वही करे जो वह चाहते हैं.’ किरण ने कहा, ‘क्या उन्हें एक रबर स्टैम्प चाहिए या एक जिम्मेदार प्रशासन.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं