विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2012

व्यालार रवि को मिला बीमार देशमुख के मंत्रालय का प्रभार

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के गंभीर रूप से बीमार हो जाने के बाद प्रवासी मामलों के मंत्री व्यालार रवि को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

देशमुख विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। उन्हें वीरभद्र सिंह के इस्तीफे के बाद सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। सिंह ने 23 साल पुराने एक मामले में अदालत द्वारा आरोप तय कर दिए जाने के बाद जून में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद भवन में रवि को मंत्रालय का कामकाज देखने को कहा।
देशमुख लीवर संबंधित बीमारी के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत गंभीर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्यालार रवि, Vyalar Ravi, बीमार देशमुख, मंत्रालय का प्रभार, Vilasrao Deshmukh