विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2022

कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग खत्‍म, बुधवार को आएंगे परिणाम

Congress President Election: कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गयी है. अब 19 तारीख अर्थात बुधवार को मतों की गणना की जाएगी. 

कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग खत्‍म, बुधवार को आएंगे परिणाम
Congress President Polls 2022: कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है
नई दिल्ली:

Congress President Election: कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गयी है. अब 19 तारीख अर्थात बुधवार को मतों की गणना की जाएगी. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुए. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है.  दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर आज मतदान हुए. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. 

मतदान के दौरान सोनिया गांधी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, 'मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी.'मतदान सोमवार सुबह 10 बजे आरंभ हुआ. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पी चिदंबरम और जयराम रमेश सहित कई नेताओं ने वोट डाला. पार्टी मुख्यालय में चिदंबरम ने सबसे पहले मतदान किया. उनके बाद पार्टी महासचिव रमेश, अजय माकन और कई अन्य लोगों ने मतदान किया. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना वोट डाला. गांधी परिवार के करीबी होने और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के कारण खड़गे को पार्टी अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि, थरूर भी खुद को पार्टी में बदलाव के लिए मजबूत प्रत्याशी के रूप में पेश कर रहे हैं. 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पिछली बार चुनाव 2000 में हुआ था, जब जितेंद्र प्रसाद को सोनिया गांधी के हाथों जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था.सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बार अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर रहने का फैसला किया है, जिससे 24 साल के अंतराल के बाद गांधी परिवार के बाहर का सदस्य इस जिम्मेदारी को संभालेगा. 

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com