विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

बढ़ सकती हैं वीरभद्र सिंह की मुश्किलें, करीबी एलआईसी एजेंट गिरफ्तार

बढ़ सकती हैं वीरभद्र सिंह की मुश्किलें, करीबी एलआईसी एजेंट गिरफ्तार
वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय वीरभद्र सिंह के खिलाफ 2009-2012 के दौरान हासिल की गई 6.03 करोड़ रुपये की संपत्ति की जांच कर रहा है जो उनके परिजनों के नाम पर एलआईसी पॉलिसी में निवेश की गई थी।

वीरभद्र सिंह पर यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री रहते हुए आय से अधिक संपत्ति होने की जांच चल रही है। वीरभद्र सिंह ने मामला सामने आने के बाद इस राशि को अपने सब बागानों की आय दिखाया था, लेकिन इनकम टैक्स विभाग की जांच में सामने आया कि जिन वाहनों से सेब  की ढुलाई कागजों में दिखाई गई थी उनमें कुछ के नंबर टू व्हीलर के थे। आनंद चौहान की गिरफ्तारी से वीरभद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रवर्तन निदेशालय, हिमाचल प्रदेश, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति का मामला, ED, Himachal Pradesh, CM Virbhadra Singh, LIC, Anand Chauhan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com