विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 10, 2022

VIDEO: पानी में डूबते शख्स की जान बचाने के लिए तेज धारा में उतर गए पुलिसकर्मी, हो रही तारीफ

वीडियो में देख सकते हैं कि पुणे के दत्तावाड़ी के शिवाणे गांव स्थित बागुल उद्यान में कैसे दो पुलिस कॉन्स्टेबल सद्दाम शेख और अजीत पोकारे एक तेज धारा वाली नहर में घुस जाते हैं और डूब रहे एक शख्स को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं.

Read Time: 3 mins

नहर में डूब रहे शख्स को बचाते पुलिसकर्मी.

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुलिसकर्मी बाढ़ के चलते एक नहर में तेज धारा के बीच एक शख्स को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. लोकसभा सांसद और नेशनल कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि पुणे के दत्तावाड़ी के शिवाणे गांव स्थित बागुल उद्यान में कैसे दो पुलिस कॉन्स्टेबल सद्दाम शेख और अजीत पोकारे एक तेज धारा वाली नहर में घुस जाते हैं और डूब रहे एक शख्स को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं.

सुप्रिया सुले ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "पुणे के दत्तावाड़ी में पुलिस कॉन्स्टेबल सद्दाम शेख और अजीत पोखारे ने नहर में डूब रहे एक शख्स की जान बचा ली. अपनी जान को जोखिम में डालकर दोनों ने जैसी बहादुरी दिखाई वो प्रशंसनीय है. हमें महाराष्ट्र पुलिस पर गर्व है."

इन दोनों पुलिसकर्मियों की बहादुरी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जा रही है. 

बता दें कि मॉनसून के आने के बाद से ही महाराष्ट्र में बेकाबू बारिश हो रही है. कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

बाढ़ का संकट झेल रहे असम में जापानी इंसेफेलाइटिस फैलने से 8 लोगों की मौत, 82 संक्रमित

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने को बोला है और स्थिति को मॉनिटर करने को कहा है. उन्होंने जहां जरूरत है वहां पर लोगों को शिफ्ट कराने की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए हैं.

बचाव का कदम उठाते हुए राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (NDRF) ने राज्य के ऐसे इलाकों में 17 टीमें तैनात की हैं, जहां तेज से अत्यधिक वर्षा हो रही है.

Video : अमरनाथ गुफा के सामने अचानक बाढ़ आई और मेरे सामने सभी बह गए : श्रद्धालु

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
फ्रिज छूते ही करंट लगने से छटपटाने लगी बेटी तो बचाने पहुंची मां को भी लगा झटका, दोनों की हुई मौत
VIDEO: पानी में डूबते शख्स की जान बचाने के लिए तेज धारा में उतर गए पुलिसकर्मी, हो रही तारीफ
"जबरन शारीरिक संबंध... कई बार हुई प्रेग्नेंट": बिहार की बेटियों की ये कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी
Next Article
"जबरन शारीरिक संबंध... कई बार हुई प्रेग्नेंट": बिहार की बेटियों की ये कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;