विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2024

VIDEO: राष्ट्रपति भवन में शपथ ले रहे थे मंत्री, पीछे से गुजरता दिखा 'जानवर', कोई कह रहा बिल्ली तो कोई तेंदुआ

सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें जैसे ही मंत्री उठकर राष्ट्रपति की ओर जाते हैं. वैसे ही पीछे की सीढ़ियों के ऊपर बनी लॉबी से एक जानवर गुजरते हुए देखा जा सकता है.

VIDEO: राष्ट्रपति भवन में शपथ ले रहे थे मंत्री, पीछे से गुजरता दिखा 'जानवर', कोई कह रहा बिल्ली तो कोई तेंदुआ
राष्ट्रपति भवन में टहलता दिखा जंगली जानवर
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति भवन में कल पीएम मोदी और 71 अन्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. यूं तो सभी की नजरें शपथ लेने वाले मंत्रियों पर टिकी थी. मगर इस शपथ समारोह के दौरान कैमरे में कुछ ऐसा कैद हुआ, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल दुर्गादास की शपथ के बाद राष्ट्रपति भवन में पीछे से कोई जानवर गुजरता दिख रहा है. वीडियो में नजर आ रहे इस जानवर को कोई बिल्ली बता रहा है तो कोई तेंदुआ.

वायरल वीडियो में दिखा कौन सा जानवर

सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें जैसे ही मंत्री उठकर राष्ट्रपति की ओर जाते हैं. वैसे ही पीछे की सीढ़ियों के ऊपर बनी लॉबी से एक जानवर गुजरते हुए देखा जा सकता है. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि जो जानवर पीछे से गुजरा, वो कौन सा है. लेकिन जैसे ही लोगों का ध्यान इस वीडियो पर गया, तभी से ये मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ. लोग इस वीडियो को शेयर कर दिखने वाले जानवर को कोई कुत्ता, बिल्ली तो कोई तेंदुआ बता रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

राष्ट्रपति भवन में कल नरेंद्र मोदी ने पीएम मोदी की शपथ ग्रहण की. साथ ही 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इस दौरान वहां विदेशों के भी कई शीर्ष नेता मौजूद रहे. वैसे तो शपथ समारोह के लिए सुरक्षा कितनी कड़ी थी कि कोई परिंदा भी पर ना मार सकें, लेकिन अचानक से पलभर के लिए दिखा ये जानवर अब लोगों के लिए चर्चा का विषय बन चुका है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस जानवर के वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं.

राष्ट्रपति भवन में कई पशु-पक्षी का घर

राष्ट्रपति भवन में वनस्पति और जीव-जंतु की बहुत सी प्रजाति मौजूद है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रपति भवन कई पशु-पक्षियों का घर है, जिसमें 136 जंगली पौधों की प्रजातियां और 84 पशु प्रजातियां शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com