मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश के कारण जिले में कई स्थानों पर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. पानी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो नीमच जिले के मनासा तहसील के कंजार्डा-मनासा रोड पर स्थित रावतपुरा गांव की पुलिया का सामने आया है. यहां अत्यधिक बारिश के चलते नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था.
इसी बीच गांव बेसदा की रहने वाली 30 वर्षीय गीता बाई पति बाबूलाल गुर्जर को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. परिजन एंबुलेंस से महिला को मनासा अस्पताल ले जाने के लिए निकले. मगर रास्ते में पुलिया पर पानी होने की वजह से एंबुलेंस नदी के दूसरे पार नहीं जा सकी. ऐसे में परिजनों ने स्थानीय विधायक माधव मारू से मदद मांगी. इस पर विधायक माधव मारू नगर पंचायत अध्यक्ष मनासा अजय तिवारी के साथ मौके पर एंबुलेंस व जेसीबी लेकर पहुंचे.
नीमच के बेसदा की रहने वाली गीता बाई प्रसव पीड़ा में पुलिया पर पानी होने की वजह से एंबुलेंस नदी के दूसरे पार नही जा सकी ऐसे में उन्हें जेसीबी में बिठाकर सुरक्षित नदी पार कराई गई, किनारे पहुंचने पर उन्हें एंबुलेंस से मनासा सरकारी अस्पताल भेजा गया @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/IJw91C2Yya
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 25, 2022
प्रसूता को जेसीबी में बैठाकर सुरक्षित नदी पार कराई गई. दूसरा किनारा आने पर महिला को दूसरी एंबुलेंस से मनासा सरकारी अस्पताल भेजा गया. जहां से उक्त महिला को जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया गया. अब महिला को जेसीबी से उफनती नदी पार करवाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है. प्रदेश के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट जैसे विदिशा, रायसेन, सागर में बाढ़ का पानी कम हो रहा है. लेकिन राजस्थान में बांधों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद मुरैना, भिंड और श्योपुर के लगभग 100 गांव अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. साथ ही अधिकांश नदियां, खासकर पार्वती और चंबल उफान पर हैं. बाढ़ के कारण 6000 ग्रामीणों को एसडीआरएफ की पांच टीमों ने करीब सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली : विधायकों की 'कथित खरीद' की कोशिश के आरोपों के मद्देनजर CM केजरीवाल के घर AAP की हुई बैठक
-- बिहार : विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा बने BJP के नेता विपक्ष, सम्राट चौधरी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
VIDEO: सिटी सेंटर : मुंबई में गणेशोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं