विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2023

"पश्चिम बंगाल में हिंसा संस्कृति बन गई है": त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का ममता बनर्जी पर निशाना

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बारे में कहा, "यह दर्दनाक है, हर कोई शांति चाहता है. पश्चिम बंगाल हिंसा (West Bengal Violence) लंबे समय से संस्कृति बन गई है".

"पश्चिम बंगाल में हिंसा संस्कृति बन गई है": त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का ममता बनर्जी पर निशाना
पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा (Violence) को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Chief Minister Manik Saha) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह दर्दनाक है, हर कोई शांति चाहता है, लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा की यह संस्कृति लंबे समय से मौजूद है. मुख्यमंत्री माणिक साहा विभिन्न राज्यों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के "एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शनिवार को कोलकाता में थे.

मीडिया से बात करते हुए साहा ने कहा, "पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा दर्दनाक है, हर कोई शांति चाहता है. पश्चिम बंगाल में यह संस्कृति लंबे समय से है." रामनवमी के मौके पर हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. जुलूस के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर बोलते हुए कि भाजपा ने राज्य में हिंसा भड़काने के लिए 'गुंडों' को काम पर रखा था. इस पर साहा ने कहा, "चुनाव के बाद की हिंसा केवल त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में लागू थी, जहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) शासन कर रही थी.

उन्होंने कहा, 'दूसरे राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है, लेकिन ऐसी घटनाएं वहां नहीं होतीं. तृणमूल के पास पश्चिम बंगाल के अलावा और कोई सरकार नहीं है.' इससे पहले मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं को लेकर भाजपा पर जमकर बरसे, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पार्टी ने हिंसा भड़काने के लिए "बिहार से गुंडों" को काम पर रखा था.मुख्यमंत्री ने कहा था कि दंगाई किसी धर्म के नहीं हैं और वे ''भाजपा के गुंडे'' हैं.
 

यह भी पढ़ें :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
"पश्चिम बंगाल में हिंसा संस्कृति बन गई है": त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का ममता बनर्जी पर निशाना
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com