तमिलनाडु कांग्रेस के एक नेता अपने बयान की वजह से चर्चाओं में है. इस नेता ने कहा है कि जिस भी जज ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को सजा सुनाई है वो उस जज की जुबान काट देंगे. ये बयान तमिलनाडु कांग्रेस के डिंडीगुल जिला के अध्यक्ष मणिकंदन ने दिया है. पुलिस ने फिलहाल उनके इस बयान को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया है.
इस बयान के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मणिकंदन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. मणिकंदन ने यह बयान पार्टी नेता राहुल गांधी के समर्थन में 6 अप्रैल को किए गए प्रदर्शन के दौरान दिया था. मणिकंदन ने कहा था कि जब हम सत्ता में आएंगे तब उस जज की जुबान काट देंगे जिसने राहुल गांधी के खिलाफ फैसला सुनाया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को गुजरात की अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने और उन्हें दो वर्ष कैद की सज़ा सुनाए जाने की वजह से उनकी संसद की सदस्यता खत्म हो गई थी. कुछ विशेषज्ञों का कहना था कि दोषी करार दिए जाते ही केरल की वायनाड सीट से सांसद की लोकसभा सदस्यता 'स्वतः' ही अयोग्यता के दायरे में आ गई है, हालांकि कुछ अन्य का कहना था कि अगर राहुल गांधी दोषसिद्धि के फैसले को पलटवाने में कामयाब हो जाते हैं, तो अयोग्यता से बच सकते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद सदस्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.'' राहुल गांधी ने ट्वीट करके यह बात कही. वहीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया था. और कहा था कि नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा. आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं