विज्ञापन

हरियाणा चुनाव : जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था... कांग्रेस का हाथ थामते ही विनेश ने BJP पर निकाली भड़ास

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा- ''चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!''

हरियाणा चुनाव : जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था... कांग्रेस का हाथ थामते ही विनेश ने BJP पर निकाली भड़ास
प्रख्यात पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि, हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है.
नई दिल्ली:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच आज पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) कांग्रेस में शामिल हो गईं. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफे भी दे दिए हैं. दोनों पहलवानों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. खरगे ने उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा-  ''चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!'' कांग्रेस में प्रवेश के साथ इन दोनों का हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ना भी तय हो गया है. दोनों पहलवानों ने कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर भड़ास निकाली.

विनेश फोगाट ने कहा कि, ''बुरे टाइम में पता लगता है कि अपना कौन है. जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे, तब बीजेपी को छोड़कर बाकी पार्टियां हमारा समर्थन कर रही थीं. जो तकलीफ महिलाओं के लिए हमने झेली है, वह किसी को होने नहीं देंगे.'' उन्होंने कहा कि, ''मैं जंतर मंतर पर कुश्ती छोड़ सकती थी, बीजेपी आईटी सेल में यह बात फैलाई कि हम चुके हुए कारतूस हैं.'' 

विनेश फोगाट ने कहा कि, ''बीजेपी की आईटी सेल ने कहा कि मैं नेशनल खेलना नहीं चाहती, मैंने नेशनल खेला. उन्होंने कहा कि ट्रायल नहीं खेलना चाहती, मैंने ट्रायल भी खेला. उन्होंने कहा कि हम ओलंपिक नहीं जाना चाहते, मैं वहा भी गई. पूरी मेहनत की, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.'' उन्होंने कहा कि, ''ओलंपिक में जो भी हुआ, कैसे हुआ.. मैं विस्तृत बात करूंगी. हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है.''

बजरंग पुनिया ने कहा कि, ''जितनी मेहनत हमने किसानों, अग्निपथ के लिए की, उतनी ही हम मेहनत से जमीन पर काम करेंगे. जिस दिन विनेश हारी उस दिन आईटी सेल सेलिब्रेट कर रही थी.''

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा- ''चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाकात. हमें आप दोनों पर गर्व है.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, आज कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. हमारे लिए गर्व का दिन है कि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस ज्वाइन कर रही हैं. बजरंग पुनिया ने हमसे कहा कि, मैं किसानों के लिए काम करना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें -

हरियाणा चुनाव में क्या 'हाथ' के साथ चलेगा 'झाड़ू', आज गठबंधन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, 10 बातें

ऐसी नाराजगी! BJP से बेटिकट रहे नेता ने CM नायब सैनी से हाथ तक नहीं मिलाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com