
हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से दबंगों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. यहां स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों ने बाइकर्स के ऊपर हमला कर दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. काले रंग की कार में सवार चार लोगों ने बाइक सवार युवकों के साथ गाली-गलौज और जमकर मारपीट की. उन्होंने बेसबॉल के डंडे से युवकों को पीटा और उसकी बाइक भी तोड़ दी.
दरअसल बीते रविवार को ये 11 बाइकर्स एंबिएंस मॉल साइबर सिटी से पंचगांव की ओर नाश्ता करने जा रहे थे. जहां द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रैश ड्राइविंग करने पर बाइकर्स ग्रुप की स्कॉपियो सवार युवकों से कहासुनी हो गई.
बाइकर्स ने सिर्फ उंगली दिखा दी थी..
— NDTV India (@ndtvindia) April 21, 2025
एंबिएंस मॉल से पांचगांव में नाश्ता करने जा रहे बाइकर्स पर द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कोर्पियो में सवार गुंडों ने किया हमला#Gurugram | #ViralVideo | #Scorpio | #ViralVideo pic.twitter.com/5QetlZnqp5
बताया जाता है कि कहासुनी के बाद स्कॉर्पियो सवार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारने की कोशिश की. इसके बाद बाइकर्स ग्रुप बसई गांव के फ्लाईओवर के पास रुक गया. फिर उनका पीछा करते हुए स्कॉर्पियो सवार वहां पहुंचे और चार युवक उसमें से निकलकर बेसबॉल बैट से उनपर हमला कर दिया.

इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही उसकी महंगी बाइक तोड़े जाने से लाखों का नुकसान हुआ है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना को अंजाम देकर स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गए.

अब गुरुग्राम पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सेक्टर-37 थाना पुलिस ने बताया है कि शिकायत के बाद हमने जांच भी शुरू कर दी है. स्कॉर्पियो सवार की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं