विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2022

गाजियाबाद कोर्ट में कुख्यात बदमाश अनिल पैंदा गवाहों को धमकाया, वकीलों की मदद से हुआ फरार

डीडीए कर्मी शोराज सिंह की हत्या में अनिल पैंदा का भाई आरोपी है, हालांकि गवाहों की शिकायत पर अनिल पैंदा को पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन तभी उसके साथी और कुछ वकीलों ने पहुंचकर अनिल पैंदा को छुड़ा लिया

गाजियाबाद कोर्ट में कुख्यात बदमाश अनिल पैंदा गवाहों को धमकाया, वकीलों की मदद से हुआ फरार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गवाहों को धमकाने पहुंचा था अनिल पैंदा
अनिल पैंदा के भाई पर है हत्या का आरोप
वकीलों की मदद से भाग निकला अनिल पैंदा

गाजियाबाद कचहरी में गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाजियाबाद के टॉप टेन क्रिमिनल अनिल पैंदा कचहरी पहुंचकर गवाहों को धमकाने लगा. खुद जिला बदर रहते हुए भी हत्या के आरोप में बंद अपने भाई के लिए गवाहों को धमकाने कचेहरी पहुंच गया. पुलिस ने इसे हिरासत में भी लिया, लेकिन कुछ कानून के रखवाले वकीलों की मदद से ये भाग निकला.

डीडीए कर्मी शोराज सिंह की हत्या में अनिल पैंदा का भाई आरोपी है, हालांकि गवाहों की शिकायत पर अनिल पैंदा को पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन तभी उसके साथी और कुछ वकीलों ने पहुंचकर अनिल पैंदा को छुड़ा लिया. अब पुलिस ने अनिल पैंदा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करके धरपकड़ शुरू की है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: