गाजियाबाद कचहरी में गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाजियाबाद के टॉप टेन क्रिमिनल अनिल पैंदा कचहरी पहुंचकर गवाहों को धमकाने लगा. खुद जिला बदर रहते हुए भी हत्या के आरोप में बंद अपने भाई के लिए गवाहों को धमकाने कचेहरी पहुंच गया. पुलिस ने इसे हिरासत में भी लिया, लेकिन कुछ कानून के रखवाले वकीलों की मदद से ये भाग निकला.
गाजियाबाद के टॉप टेन बदमाश अनिल पैंदा का दुस्साहस देखिए। खुद जिला बदर रहते हुए भी हत्या के आरोप में बंद अपने भाई के लिए गवाहों को धमकाने कचेहरी पहुंच गया। पुलिस ने इसे हिरासत में भी लिया लेकिन कुछ कानून के रखवाले वकीलों की मदद से ये भाग निकला। @Uppolice pic.twitter.com/uJl4PFSFOL
— Ravish Ranjan Shukla (@ravishranjanshu) September 2, 2022
डीडीए कर्मी शोराज सिंह की हत्या में अनिल पैंदा का भाई आरोपी है, हालांकि गवाहों की शिकायत पर अनिल पैंदा को पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन तभी उसके साथी और कुछ वकीलों ने पहुंचकर अनिल पैंदा को छुड़ा लिया. अब पुलिस ने अनिल पैंदा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करके धरपकड़ शुरू की है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं