बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'स्वदेस' में नज़र आईं अभिनेत्री गायत्री जोशी और उनके पति विकास ओबेरॉय की कार के साथ इटली में सफर के दौरान एक हादसा हो गया.
हादसे के वक्त गायत्री और उनके पति विकास सार्डिना में छुट्टियां मना रहे थे. बताया गया है कि गायत्री और विकास की कार कई कारों और एक कैम्पर वाहन से टकराई. विकास ओबेरॉय के मैनेजर के मुताबिक पति-पत्नी सही-सलामत हैं.
हादसा सार्डिनिया सुपरकार टूर के दौरान हुआ, जिसमें टेउलाडा से ओल्बिया तक लक्ज़री कार परेड हुआ करती है.
Two deaths on a Ferrari in Sardina, Italy pic.twitter.com/skT3CaXg0T
— Globe Clips (@globeclip) October 3, 2023
गायत्री जोशी तथा उनके पति विकास ओबेरॉय अपनी लैम्बोर्गिनी कार में सवार थे, जब उनकी लग्ज़री कार एक फेरारी और एक कैम्पर वाहन से टकरा गई.
सार्डिनिया में ग्रामीण इलाके की एक सड़क पर हुई इस टक्कर के परिणामस्वरूप गाड़ियां पलट गईं, और कई वाहन आपस में टकरा गए. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फेरारी कार में आग लग गई थी, जिससे उसमें सवार 63-वर्षीय मेलिसा क्रौटली और 67-वर्षीय मार्कस क्रौटली की मौत हो गई. क्रौटली युगल मूल रूप से स्विट्ज़रलैंड का निवासी था.
महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मी गायत्री जोशी ने करियर की शुरुआत वीडियो जॉकी के रूप में की, और फिर फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के उद्देश्य से मेहनत करने लगीं. वर्ष 2000 में गायत्री ने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल खिताब जीता और मिस इंटरनेशनल 2000 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद गायत्री ने आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी 2004 की फिल्म 'स्वदेस' में अभिनय किया, जो एक NASA के NRI इंजीनियर की कहानी थी, जो भारत से जुड़ाव को जांचने-परखने भारत लौटता है. फिल्म की काफी तारीफ की गई थी, और गायत्री जोशी की भी 'परिपक्व' अभिनय के लिए सराहना हासिल हुई थी.
गायत्री जोशी ने वर्ष 2005 में बिज़नेसमैन विकास ओबेरॉय से विवाह किया था. गायत्री जोशी विज्ञापन मॉडल के रूप में भी काम कर चुकी हैं और कई म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आई हैं, जिनमें हंसराज हंस की 'झांझरिया' और जगजीत सिंह की 'कागज़ की कश्ती' शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं