उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लुलु मॉल विवाद पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, " मैं अपनी जिंदगी में कभी भी मॉल गया ही नहीं." वे यहीं नहीं ठहरे उन्होंने पूरे मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमने न लुलु देखा है, न लोलू. जो लोग इस मुद्दे के संबंध में जानते हैं, उनसे इसके बारे में पूछा जाना चाहिए. इतना बोलकर वो चले गए. लेकिन इससे पहले उन्होंने 'लुलु' शब्द से जुड़े कई अन्य सब कहे, जिसे सुन लोग हंसने लगे. सपा नेता ने पूछा, "यह 'लुलु लुलु' क्या है, क्या इस पर ध्यान देने अलावा कोई अन्य काम नहीं है?"
मालूम हो कि 12 जुलाई को लखनऊ स्थित लुलु मॉल में आठ मुस्लिम पुरुषों द्वारा नमाज अदा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पूरे मामले में मॉल अधिकारियों की शिकायत पर एक पुलिस मामला दर्ज किया गया था और इनमें से चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
इधर, इस घटना के बाद कुछ हिंदू संगठनों ने मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति मांगी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया. बाद में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने 15 जुलाई को मॉल में प्रार्थना करने की मांग की थी. मॉल भारतीय मूल के अरबपति यूसुफ अली एमए के अबू धाबी स्थित लुलु समूह द्वारा चलाया जाता है.
केरल में मॉल के दो आउटलेट्स ने भी हाल ही में सुर्खियां बटोरीं, जब हजारों लोग विशेष 50 प्रतिशत छूट का लाभ उठाने के लिए मॉल पहुंचे थे. मॉल के तिरुवनंतपुरम और कोच्चि आउटलेट्स से अविश्वसनीय भीड़ देखा गया, जिसमें हजारों लोग या तो सबसे अच्छे सौदे पाने के लिए हाथ-पांव मार रहे थे लंबी कतारों में इंतजार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने बैग में बम होने का दावा किया, पटना में गिरफ्तार
-- सीएम योगी से मुलाकात के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा वापस लिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं