नई दिल्ली:
दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार एक यात्री ने दावा किया कि उसके बैग में बम है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालाांकि उसका दावा झूठा निकला. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.
उक्त व्यक्ति द्वारा उसके बैग में बम होने का दावा करने के बाद पटना हवाई अड्डे पर इंडिगो की उड़ान 6E-2126 में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.
बम निरोधक दस्ते और पुलिस कर्मियों ने विमान की जांच की और विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया. एएनआई ने बताया कि उक्त व्यक्ति के बैग की जांच की गई तो उसमें कोई बम नहीं मिला. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं