विज्ञापन

कांग्रेस के पीएम मोदी को चायवाला बताते हुए AI वीडियो पर बवाल, BJP बोली- शर्मनाक

कांग्रेस ने पीएम मोदी को चायवाला बताते हुए मजाकिया अंदाज में एक एआई वीडियो शेयर किया है, जिस पर सवाल उठ रहे हैं कि प्रधानमंत्री की गरिमा के साथ ऐसे कैसे किया जा सकता है. 

कांग्रेस के पीएम मोदी को चायवाला बताते हुए AI वीडियो पर बवाल, BJP बोली- शर्मनाक

कांग्रेस ने पीएम मोदी को चायवाला बताते हुए उनका एक फनी AI वीडियो शेयर किया है. वीडियो वायरल होने के बाद इस पर सियासी बवाल मच गया है. वीडियो पर सवाल उठाते बीजेपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री की गरिमा के साथ ऐसे कैसे किया जा सकता है. उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कांग्रेस का यह घृणित ट्वीट 140 करोड़ मेहनती और योग्य भारतीयों का गंभीर अपमान है. इस AI वीडियो कांग्रेसी नेता रागिनी नायक के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.

वीडियो में क्या है?

रागिनी नायक ने AI वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा है कि 'अब ई कौन किया बे'. दरअसल इस वीडियो में प्रधानमंत्री के हाथ में चाय की केतली और कप लेकर दिखाया गया है. ये वीडियो किसी इंटरनेशनल समिट का है.

AI वीडियो को बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी का अपमान माना है और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि 140 करोड़ की जनता पीएम मोदी को आशीर्वाद देती है जबकि राहुल गांधी और कांग्रेस को खारिज कर रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने X पोस्ट में कहा, " कांग्रेस का यह शर्मनाक ट्वीट कांग्रेस नेतृत्व की विकृत मानसिकता को उजागर करता है. कांग्रेस का यह घृणित ट्वीट 140 करोड़ मेहनती और योग्य भारतीयों का गंभीर अपमान है और यह कांग्रेस द्वारा ओबीसी समुदाय पर सीधा हमला है. कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी इस तथ्य से नफरत करते हैं कि भारत की जनता लगातार प्रधानमंत्री मोदी जी को आशीर्वाद देती है और चुनती है, जो समर्पण और कड़ी मेहनत से आगे बढ़े हैं, जबकि अहंकारी और विशेषाधिकार प्राप्त राहुल गांधी को जनता ने बार-बार खारिज किया है. कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी और उनकी दिवंगत माता का अपमान करने में आदतन अपराधी रही है. भारत की जनता इस पतित कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाएगी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com