मध्यप्रदेश के लापता चार विधायकों में से एक निर्दलीय एमएलए सुरेंद्र सिंह 'शेरा भैया' ने शुक्रवार की शाम को घोषणा की कि वे कमलनाथ सरकार को अपना समर्थन जारी रखेंगे. शेरा भैया बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. शेरा भैया के अलावा कांग्रेस के तीन विधायक बिसाहू लाल साहू, रघुराज कनसाना और एचएस डंग को बीजेपी नेता कथित रूप से कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के उद्देश्य से बेंगलुरु ले गए थे.
बेंगलुरु हवाई अड्डे के बाहर एक वीडियो में शेरू भैया ने कहा कि “पहले दिन से मैं कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहा हूं और आगे भी उसका समर्थन करता रहूंगा. हम सभी कांग्रेस और एमपी के सीएम के साथ हैं. मैं शुक्रवार को मध्यप्रदेश वापसी के लिए उड़ान पकड़ने के लिए बेंगलुरु में भतीजी के घर से निकला, लेकिन कुछ लोगों ने मुझे दो बार हवाई अड्डे पर जाने से रोका. इसकी वजह से मैं उड़ान से चूक गया. दूसरी फ्लाइट पकड़ेंगे और मध्यप्रदेश लौटेंगे. मैं शनिवार को भोपाल में साहब (कमलनाथ) से मिलूंगा और उन्हें बताऊंगा कि मैं अब भी कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहा हूं.''
शेरा भैया ने 2018 के चुनाव में बुरहानपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट ने देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्होंने बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और तत्कालीन मंत्री अर्चना चिटनीस को पराजित किया था.
कमलनाथ सरकार को झटका, कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने मध्यप्रदेश विधानसभा से दिया इस्तीफा
VIDEO : मध्यप्रदेश में पूरी रात चला सियासी ड्रामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं