मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं. शिवसेना (UBT)ने सोमवार को शहर के उपनगर सांताक्रूज के कुछ झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में चल रही पानी की समस्या के खिलाफ बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान मुंबई नगर निकाय (BMC) के एक अधिकारी को शिवसेना (UBT) सदस्यों ने खींच लिया और थप्पड़ मारे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में पानी की समस्या को लेकर चर्चा के लिए शिवसेना (UBT) के सदस्य वार्ड अधिकारी के केबिन में पहुंचे. वार्ड अधिकारी के सामने ही दूसरे अधिकारी को बुलाया गया, जिसके बाद शिवसैनिकों ने उसे थप्पड़ जड़ दिए. हालांकि, एक पुलिसकर्मी ने तुरंत अधिकारी को अपनी तरफ खींच लिया.
शिकायत करने गए उद्धव गुट के शिवसैनिकों ने BMC अधिकारी को जड़ दिए थप्पड़, देखें Video
— NDTV India (@ndtvindia) June 26, 2023
पूरी खबर के लिए क्लिक करें:- https://t.co/O02amLKVZH pic.twitter.com/BZL5t7anDL
सूत्रों ने कहा कि अधिकारी ने शिवसैनिकों (UBT) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक, शिवसेना (UBT) गुट के शिवसैनिक भी इस बात से नाराज थे कि कुछ दिन पहले उनके गुट से जुड़ी एक शिव सेना शाखा पर बुलडोजर चला दिया गया था. उनका कहना है कि शाखा में बाला साहेब ठाकरे की फोटो थी. शिवसैनिकों ने इसी का बदला लिया.
बता दें कि बीते दिनों बीएमसी ने उद्धव गुट के बांद्रा स्थित 40 साल पुरानी शिवसेना शाखा पर बुलडोजर चला दिया. उद्धव गुट की तरफ से यह आरोप लगाया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे उद्धव गुट पर साजिश के तहत अन्याय कर रहे हैं. यह शिवसेना शाखा बांद्रा स्टेशन (पूर्व) के पास है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं