विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

VIDEO: आंध्र प्रदेश में सड़क पार करने की कोशिश के दौरान बाढ़ के पानी में बह गया शख्‍स

स्‍टेट डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में गोदावरी नदी में आई बाढ़ में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.  इनमें कोनसीमा जिले में पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं एलुरु और पश्चिम गोदावरी में एक-एक मौत हुई है.  

आंध्र प्रदेश के एलुरु में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है.

हैदराबाद:

मानसून के दौरान देश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और उस पर कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उन्‍हें पार करने का दुस्‍साहस कर रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है आंध्र प्रदेश में, जहां पर एक शख्‍स बाढ़ग्रस्‍त सड़क पार करने की कोशिश के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया. यह घटना एलुरु जिले की है, जहां पर भारी बारिश हो रही है और इसके चलते पानी का बहाव बेहद तेज है. 

वीडियो में दिख रहा है कि आदमी पानी के तेज बहाव में बह जाने से पहले जलमग्न सड़क को पार करने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान उसने पेड़ की टहनी को पकड़ने की भी कोशिश की. हालांकि उसकी यह कोशिश असफल रही. इस दौरान किनारे खड़े स्‍थानीय लोग चिल्‍लाते नजर आए. हालांकि स्थानीय लोगों ने कुछ ही दूरी पर चमत्कारिक ढंग से उस व्यक्ति को बचा लिया. 

एक अन्य घटना इसी जिले में एक कार को पानी के तेज बहाव में बहते देखा गया. वाहन में कितने लोग सवार थे, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. 

स्‍टेट डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में गोदावरी नदी में आई बाढ़ में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.  इनमें कोनसीमा जिले में पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं एलुरु और पश्चिम गोदावरी में एक-एक मौत हुई है.  

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों के अलावा नौसेना के तीन हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है. 

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आज कोनसीमा का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनका समर्थन करेगी. बाद में उन्होंने राजामहेंद्रवरम में एक समीक्षा बैठक की. 

इस बीच, हैदराबाद में आज रात भर हुई बारिश से जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार रात शहर के कुछ हिस्सों में 9 सेमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. 

तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने राज्य में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर आज जिला कलेक्टरों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें:

* डॉक्टर ने साईंबाबा मंदिर को हीरे से जड़ा 33 लाख रुपये का सोने का मुकुट किया दान
* डांस के इस VIDEO से इंटरनेट पर छिड़ी बहस, क्या अब मेट्रो में इंस्टाग्राम रील बनाना पड़ सकता है भारी?
* केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने की राज्य में मंकीपॉक्स के तीसरे केस की पुष्टि : PTI

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com