विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2022

नोएडा में फॉर्च्यूनर कार से स्टंट का Video हुआ Viral, अब ढूंढ रही पुलिस

स्टंटबाजी का एक युवक वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो थाना सेक्टर 126 का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

वीडियो में दो फॉर्च्यूनर कार से स्टंट करते हुए एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को देखा जा सकता है.

बाइक पर स्टंट करने वालों को तो आपने कई बार देखा होगा और डर भी लगा होगा लेकिन नोएडा में अब चार पहिया वाहन पर स्टंट करते बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है. न कानून का खौफ और न जान का डर. स्टंटबाज फेमस होने के लिए अपनी और दूसरे लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं.

नोएडा में स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दो फॉर्च्यूनर कार से स्टंट करते हुए एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को देखा जा सकता है. एक युवक वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो थाना सेक्टर 126 का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें-

'ताकत' दिखाने दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, 23 km का सफर तय कर पहुंचेंगे लाल किला; इन रूट्स पर जाने से बचें
राहुल गांधी को "क्यों नहीं लगती ठंड"? इस सवाल का कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दिया जवाब
बेकाबू हुआ कोरोना : चीन में एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख लोग हुए संक्रमित 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: