भारत जोड़ो यात्रा का आज 108 वां दिन है. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से अब तक 9 राज्यों के लगभग 46 ज़िलों से गुज़र चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह 6:30 बजे दिल्ली के बदरपुर बार्डर से दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है. दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा का लगभग 23 किलोमीटर लंबा रूट है. यात्रा बदरपुर बार्डर से अपोलो फिर आश्रम और उसके बाद इंडिया गेट होते हुए लाल किले तक जाएगी.
लालकिले के बाद शाम 5 बजे राहुल गांधी गाड़ी से राजघाट जाएंगे.
भारत जोड़ो यात्रा में सुपर स्टार कमल हसन भी शामिल होंगे.
यात्रा में विपक्ष के कई सांसद शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा के चलते traffic advisory जारी की है.
लोगों को कहा गया है कि आश्रम से लालकिले को जाने वाले रास्तों से बचें.यात्रा सुबह करीब 10.30 बजे आश्रम चौक के पास जय देव आश्रम पहुंचेगी और शाम करीब 4.30 बजे लाल किले पर समाप्त होगी.
विभिन्न मार्गों पर यातायात में परिवर्तन किया गया है. सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करने की हिदायत दी गई है.मथुरा रोड और शाम को इंडिया गेट पर जाम रहने की संभावना रहेगी.
बदरपुर फ्लाइओवर, प्रहलादपुर रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, सीआरआरआई रेड लाइट, मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाईओवर, आश्रम चौक, एंड्रूजगंज, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, प्रगति मैदान सुरंग आईपी फ्लाईओवर की ओर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रासिंग, मथुरा रोड/शोरशाह रोड टी-प्वाइंट, Q प्वाइंट, R/A जसवंत सिंह पर जाम रह सकता है.
साथ ही मंडी हाउस, विकास मार्ग (यमुना पुल, लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), मिंटो रोड रेड लाइट. गुरु नानक चौक, राजघाट चौक, शांति वन चौक, नुक्कड़ फैज बाजार, बरशबुल्लाह चौक, छता रेल चौक, मीठापुर चौक, लाल कुंआ रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मां आनंदमयी मार्ग, ओखला मोड़ रेड लाइट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रेड लाइट, मूलचंद, एम्स, लयाल सिंह कॉलेज, सफदरजंग मदरसा, मथुरा रोड/पुराना किला रोड टी-प्वाइंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/पंडारा रोड क्रासिंग, मथुरा रोड/पुराना रोड किला रोड टी-प्वाइंट, R/A मानसिंह रोड, फिरोजशाह रोड/कस्तुरबा गांधी मार्ग चौराहा, W-प्वाइंट, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग/कोटला कट, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, तुर्कमान गेट, घाटा मस्जिद रोड, अंसारी कट, हाथी खाना चौक, फतेहपुरी मस्जिद, हनुमान मंदिर पर भी जाम मिल सकता है.
आज दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के बाद 3 जनवरी तक यात्रा बंद रहेगी.कन्याकुमारी से शुरू यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में घूम चुकी है. दिल्ली 10 वां राज्य है.
भारत जोड़ो यात्रा में अब तक देश की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं हैं. इनमें भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, कॉमेडियम कुणाल कामरा, बॉलिवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, रिया सेन और पूजा भट्ट, इंटरनेशनल बॉक्सर ओलंपिक विजेता विजेंदर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाली महिला लीलाबाई चितले के अलावा विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हैं.