भारतीय सेना (Indian Army) के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी ( Indus river) पुल तैयार किया है. भारतीय सेना के प्रभावशाली इंजीनियरिंग कौशल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में सैनिकों को सिंधु नदी पर एक पुल (Bridge) का निर्माण करते हुए दिखाया गया है. वीडियो (Video) का शीर्षक 'ब्रिजिंग चैलेंज - नो टेरेन और न ही एल्टीट्यूड इंसुरमटेबल' है. इसे भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है.
वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पर जो पुल तैयार किया है, उसमें सेना की गाड़ियां फर्राटा दौड़ रही हैं. सेना के भारी से भारी वाहन उस पुल पर आसानी से आना-जाना कर पा रहे हैं. पुल निर्माण का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
चीन को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत
चीन सीमा से सटे लद्दाख सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा सिंधु नदी में बनाये गये पुल से जवानों का काफी फायदा होगा. भारतीय सीमा पर चीनी सेना की गतिविधि हमेशा जारी रहती है. वैसे में भारतीय सेना ड्रैगन को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है.
'Bridging Challenges - No Terrain nor Altitude Insurmoutable'#SaptaShaktiEngineers in #EasternLadakh carrying out mobility tasks and training. Bridging the mighty #Indus River, enabling movement of both combat and logistic echelons.#SarvadaAgraniBde#IndianArmy@adgpi pic.twitter.com/7JxiNmhVlm
— SouthWesternCommand_IA (@SWComd_IA) September 11, 2022
सेना प्रमुख ने लद्दाख में उड़ाया अपाचे हेलीकॉप्टर
सेना प्रमुख मनोज पांडे ने लद्दाख के दो दिवसीय दौरे में भारतीय सेना की ताकत अपाचे हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी. इस दौरान उन्हें अपाचे हेलिकॉप्टर की विशेषताओं से परिचित कराया गया और इसकी क्षमताओं और भूमिकाओं के बारे में जानकारी दी गई.
सेना प्रमुख ने किया का लद्दाख का दौरा
लद्दाख के गोगरा-हॉटस्प्रिंग इलाके से भारतीय और चीनी सेना के पीछे हटना शुरू करने के दो दिन बाद थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में समग्र सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की. जनरल पांडे क्षेत्र में तैनात अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत के अलावा पर्वत प्रहार सैन्य अभ्यास का भी गवाह बने. इस अभ्यास में तोप और अन्य प्रमुख हथियार प्रणालियों की परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया.
चीन सीमा पर भारतीय सेना की तैयारियों के बारे में सेना प्रमुख ने लिया जायजा
जनरल पांडे को भारतीय सेना की युद्ध की समग्र तैयारियों के अलावा भारत और चीन के सैनिकों के गोगरा-हॉटस्प्रिंग इलाके से हटने की जानकारी भी दी गई. लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जनरल पांडे को पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से दोनों पक्षों की सेना के वापस हटने सहित समग्र सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें:
- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी ने मुंबई में की थी सलमान खान की रेकी
- "कश्मीर का स्पेशल स्टेटस नहीं आने वाला वापस..." - रैली के दौरान बोले गुलाम नबी आजाद
- MP : साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस हिरासत से भागा आरोपी
पुणे में भारी बारिश के बाद पानी में डूबे वाहन, घरों में भरा पानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं