विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2023

Video: इंडिया गेट के पास गार्डों ने की विक्रेताओं की पिटाई, बिक्री प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप

पुलिस के अनुसार विक्रेताओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास और एक लोक सेवक पर हमले सहित अन्य के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

एक गार्ड ने विक्रेता के सिर पर ईंट से भी वार किया.

नई दिल्ली:

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए हाई-सिक्योरिटी एरिया में खाने-पीने की चीजों की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर सुरक्षा गार्डों के साथ विक्रेताओं की झड़प हो गई. पुलिस के मुताबिक यह घटना कल इंडिया गेट के बगल में चिल्ड्रन पार्क में हुई. पुलिस नोट में कहा गया है कि इंडिया गेट नो-वेंडिंग जोन में आता है और गार्ड ने विक्रेताओं से क्षेत्र को खाली करने के लिए कहा था. पुलिस ने कहा कि कल जब नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का एक ट्रक वेंडरों के खोखे हटाने के लिए लाया गया तो उन्होंने गार्डों पर लाठियों से हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि कुछ विक्रेताओं ने सुरक्षाकर्मियों पर निर्माण सामग्री भी फेंकी. इस घटना में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. ये गार्ड एक निजी एजेंसी से जुड़े हैं और स्मारक के पास के क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करते हैं.

पुलिस नोट में कहा गया है कि विक्रेताओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास और एक लोक सेवक पर हमले सहित अन्य के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी रूटीन चेकअप के लिए गंगा राम अस्पताल में आज हुईं भर्ती

हालांकि वायरल वीडियो में गार्ड विक्रेताओं के कियोस्क को तोड़ते और उन्हें क्षेत्र से बाहर खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. दो गार्ड एक विक्रेता को पीटते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. एक गार्ड ने विक्रेता के सिर पर ईंट से भी वार किया. दुकानदार एक-दूसरे को मारपीट से बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. स्मारक पर आने वाले पर्यटक खड़े होकर ये तमाशा देख रहे थे.

सिविक बॉडी एनडीएमसी ने बाद में कहा कि विक्रेताओं को निर्धारित क्षेत्रों में स्थान आवंटित किए जाएंगे. नागरिक निकाय ने कहा है कि इस कदम का उद्देश्य सुधार के बाद क्षेत्र को साफ रखना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com