विज्ञापन
This Article is From May 26, 2023

VIDEO: असम में पानी की पाइपलाइन फटने के बाद बाढ़ जैसा मंजर, महिला की मौत

गुवाहाटी में हुई इस घटना से 600 से अधिक लोग प्रभावित हुए और एक महिला की मौत हो गई, गैमन जेआईसीए पाइपलाइन का रखरखाव करता है

असम की राजधानी गुवाहाटी में पाइप फटने की घटना में 30 लोग घायल हो गए.

गुवाहाटी:

असम के गुवाहाटी में नगरीय निकाय की वाटर सप्लाई की पाइप लाइन फटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. गुवाहाटी के खरगुली इलाके में पानी की तेज धार से कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए.

इस घटना के नाटकीय दृश्यों वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें सड़कों पर पानी बहता दिख रहा है. पानी की विशाल और तेज धार में कई वाहन बह गए जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. पानी कई फीट दूर तक फैल गया.

इस घटना से 600 से अधिक लोग प्रभावित हुए और एक महिला की मौत हो गई. महिला पास के ही एक घर में रहती थी. गैमन जेआईसीए द्वारा पाइपलाइन का रखरखाव किया जाता है.

घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

गुवाहाटी मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com